ऑनलाइन सट्टा एप मामले में CM भूपेश बघेल के सलाहकार और OSD से पूछताछ के बाद देर रात ईडी ने छोड़ा

CG Prime News@भिलाई. ऑनलाइन सट्टा एप महादेव से जुड़े मनी लांड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई तेज करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ( Vinod Varma) और विशेष कर्तव्य अधिकारी मनीष बंछोर (Manish Banchor) से पूछताछ की। करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद आधी रात को उन्हें छोड़ा गया। उन्हें जमीन जायदाद से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोनों का बयान दर्ज किया है।

सूत्रों से पता चला है कि रविवार सुबह मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और विशेष कर्तव्य अधिकारी मनीष बंछोर प्रवर्तन निदेशालय रीजनल कार्यालय रायपुर पहुंचे। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक नाम के कथित अवैध सट्टाबाजी एप से जुड़े इस मामले में सहायक निरीक्षक चंद्र भूषण वर्मा, कथित हवाला ऑपरेटर भाइयों अनिल और सुनील दम्मानी और सतीश चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोप लगाया था कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी ने विनोद वर्मा के साथ अपने संबंध और दुबई से प्राप्त हवाला फंड का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में कुछ पदस्थ अधिकारियों और नेताओं को प्रभावित करने के लिए किया। ईडी की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उनके सहयोगियों पर ईडी और आयकर विभाग के छापे राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश का हिस्सा है। इधर विनोद वर्मा ने 24 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके पास गलत तरीके से कमाया गया एक पैसा भी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा लगातार की गई कार्रवाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऑनलाइन सट्टा वालों में से किसी के ऑफिस छत्तीसगढ़ में नहीं हैं, लेकिन जिन राज्यों में ऑफिस हैं, वहां कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। लगातार गिरफ्तारियां और लैपटाप, मोबाईल और बैंक खातों की जब्ती हुई है।

ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। पिछली सरकार रमन सिंह के समय हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।