एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से सात घंटे तक हुई पूछताछ
CG Prime News@Bhilai. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रायपुर स्थित दफ्तर में शुक्रवार को रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल और साइबर निरीक्षक गिरीश तिवारी को बुलाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। वहीं एक दिन पहले कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से पूछताछ की गई।

जानकारी के मुताबिक एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव बीते गुरुवार को दोपह के समय ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां ईडी के अधिकारियों ने उनके मोबाइल को बाहर रखवा दिया। इसके बाद पूछताछ शुरु की। वायरल वीडियो, महादेव ऐप ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी ली। इसके अलावा कितने आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। सभी जानकारी ली। इसके बाद 14 नवम्बर को उन्हें दोबारा बुलाया गया है।
आखिर क्यों बुलाया गया एसपी प्रशांत अग्रवाल को
महादेव बैटिंग ऐप के कथित मालिक शुभम सोनी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि एसपी प्रशांत अग्रवाल ने ही सीएम भूपेश बघेल से उसकी बात कराई थी। वहीं गिरीश तिवारी ने शुभम की मुलाकात एसपी प्रशांत अग्रवाल से कराई। इसके चलते पूरे प्रकरण में एसपी प्रशांत अग्रवाल और साइबर निरीक्षक गिरीश तिवारी की संलिप्तता और भूमिका की जांच करने ईडी ने उन्हें समन देकर अपने कार्यालय बुलाया।
आखिर एसपी पल्लव से क्यों गो रही पूछताछ
डॉ. अभिषेक पल्लव ने दुर्ग जिले का एसपी रहते हुए महादेव ऐप मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इसके साथ ही की आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान डॉ. पल्लव को कुछ जरुरी इनपुट महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े हुए मिले। इन्हीं सब बातों की तस्दीक करने के लिए ईडी ने पल्लव को पूछताछ के लिए बुलाया।
