Durg university : आंतरिक मूल्यांकन के बिना नहीं दे पाएंगे सेमेस्टर परीक्षा, प्रदेशभर के छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी

दुर्ग।  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के साथ प्रदेश के तमाम यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया है कि बिना आंतरिक मूल्यांकन के कोई भी विद्यार्थी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। ऐसे ही विद्यार्थियों को असाइनमेंट भी जमा करना अनिवार्य होगा। हेमचंद विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव परीक्षा डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि यदि परीक्षार्थी ऑनलाइन फार्म भी देता है तो आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंकों के अभाव में उसका आवेदन निरस्त माना जाएगा। उसका प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किया जाएगा।

दिसंबर में होगी सेमेस्टर परीक्षा

विश्वविद्यालय ने दिसंबर-जनवरी में होने वाली प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारिणी तैयार करने के लिए प्रभारी कुलपति ने उच्च स्तरीय समिति की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करने की अनुसंशा की है। साथ ही नवंबर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाा के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कराने को कहा।

असाइनमेंट भी होगा जरूरी

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विद्यार्थियों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में प्रविष्ट होने और असाइंमेंट जमा करने संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य जारी करेंगे। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों द्वारा चयनित किए गए जीईसी और वीएसी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं उनके संकाय के अनुसार पृथक-पृथक तीन पालियों में आयोजित होंगी। इस वर्ष विश्वविद्यालय 80 परीक्षा केन्द्र स्थापित करने जा रहा है।