Durg SP ने किया वैशाली नगर थाना का औचक निरीक्षण, लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर दो कांस्टेबल को दिया कैश रिवॉर्ड

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला शनिवार को वैशाली नगर थाना निरीक्षण करने पहुंचे। थाने में साफ-सफाई देखकर खुश हुए। विवेचना डायरी चेक किए। पेडिंग शिकायतों का निराकरण और पेंडिंग अपराधों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने थानेदार के कार्यों की सराहना की। दो आरक्षकों को लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

दोनों आरक्षकों को कैश रिवॉर्ड देकर हौसला बढ़ाया

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने वैशाली नगर थाना स्टॉफ से एक के बाद एक संवाद किए। उनके बारे में जानकारी ली। पारिवारिक या थाना में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है, स्टॉफ से पूछा। उन्हें थाना में लोगों से अच्छा व्यवहार और संवेदनशीलता के साथ पेश आने की नसीहत दी। इसके अलावा के नए थाना को लेकर चर्चा की। थाना के चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनने के बाद थाना शिफ्ट करने के संकेत दिए।

दो आरक्षकों को मिला कैश रिवॉर्ड
विगत दिनों तीन नाबालिग मिलकर एक बाइक सवार से मारपीट की। उसकी बाइक लूट कर भाग गए थे। टीआई ममता अली शर्मा ने सूचना पर तत्काल आरक्षक नितेश पांडेय और आवेश सिद्धकी को आरोपियों को खोजबीन में लगाया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरक्षकों ने संदेहियों को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों नाबालिग लूट करना स्वीकार किया। एसपी ने इस कार्य के लिए दोनों आरक्षकों को कैश रिवार्ड देकर उनका हौसलाफजाई किया।