Home » Blog » आईजी रामगोपाल गर्ग के अर्धशतक से दुर्ग पुलिस इलेवन बनी विजेता, नागरिक इलेवन की टीम 81 रन बनाकर हुई ऑल आउट

आईजी रामगोपाल गर्ग के अर्धशतक से दुर्ग पुलिस इलेवन बनी विजेता, नागरिक इलेवन की टीम 81 रन बनाकर हुई ऑल आउट

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

सेक्टर-1 क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन

CG Prime News@भिलाई. सेक्टर-1 ग्राउंड में रविवार को पुलिस के आला अधिकारियों और नागरिक इलेवन के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया। दुर्ग पुलिस के कप्तान आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनिंग कप्तान गर्ग ने स्टेनो श्रीनिवास राव के साथ की। राव 4 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें नागरिक इलेवन के कप्तान सूर्य राव ने आउट किया। इसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कप्तान गर्ग के साथ एक लंबी पार्टनरशिप करते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान गर्ग ने अर्धशतक (54 रन) जमाकर टीम का स्कोर 148 रन निर्धारित 10 ओवर में किया, जिसमें दो छक्के व 8 चौके शामिल रहे। नागरिक इलेवन की तरफ से अच्छी बॉलिंग अरुण मिश्रा, बीरेंद्र शर्मा, खोमेंद्र व टी सूर्या राव ने किया।

नागरिक इलेवन के बल्लेबाज राहुल व अनिल ने अपनी टीम के स्कोर में 20 रन जोड़े। दूसरे ओवर में अच्छी बॉलिंग करते हुए दुर्ग पुलिस के कप्तान आईजी रामगोपाल गर्ग ने अनिल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद सुभाष, एमडी फारूख, कृष्ण, खोमेंद्रा, टी सूर्या राव, आकाश राव और हितेश ने अच्छी बलेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 10 ओवर में 81 रनों तक पहुंचाया। आखिरकार टूर्नामेंट का विजेता दुर्ग पुलिस रही। दुर्ग पुलिस की तरफ से दुर्ग आईजी और एसपी ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही श्रीनिवास राव, कमलेश व राज ने भी शानदार बॉलिंग की। मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान रामगोपाल गर्ग रहे। दुर्ग पुलिस इलेवन की टीम में स्टेनो श्रीनिवास राव, प्रशांत शुक्ला, गंभीर जाट, श्याम सिंह, मंतोष, तिलक, कमलेश व राज शामिल रहे।

मैच में हार-जीत का कोई विषय नहीं

आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कहा कि पुलिस व नागरिक इलेवन के मध्य सद्भावना पूर्वक मैच खेला गया। मैच में हार जीत का कोई विषय नहीं है। हम सबको मिलकर समाज को एक अच्छा संदेश देना है, जिसमें सबको शारीरिक व मानसिक रूप से फीट रहकर कार्य करना है। नागरिक इलेवन के कप्तान टी सूर्या राव ने कहा कि आगे भी ऐसा खेला जाएगा, जो हम सब के लिए लाभप्रद होगा।  मैच में अंपायर के भूमिका अमीर आलम व वेणु गोपाल ने निभाई।

ad

You may also like