दुर्ग जिले से बाहर मिले गुम मोबाइल
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने डेढ़ साल पुराने गुम मोबाइलों को खोजकर लोगों को लौटाया। मोबाइल पाकर लोगों ने नए एसएसपी राम गोपाल गर्ग को धन्यवाद किया।
दरअसल अक्सर लोगों के मोबाइल गुमने पर थानों में शिकायत लेने से पुलिस कतराती थी, लेकिन एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने आते ही एंटी क्राइम साइबर यूनिट (एसीसीयू) के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। सख्त निर्देश दिया कि उन्होंने कहा कि काम इमानदारी से करना होगा। अच्छे काम पर रिवार्ड मिलेंगे। विशेष रुप से उन्होंने कहा कि लोगों के मोबाइल गुम होने पर बहुत दुख होता है। इस लिए गुम मोबाइलों को ढुढ़ा जाए और लोगों को बुलाकर उन्हें सौपा जाए। इस पर एसीसीयू ने फाइलों में धूल फाक रही गुम मोबाइल की शिकायतों काी गर्दा झाड़ा। उसकी जांच शुरु की। शिकायत में दिए गए मोबाइल नम्बरों को ट्रसे किया गया। गुम हुए 120 मोबाइल की रिकवर किया गया।
राज्य के दूसरे जिला से रिकवर हुए मोबाइल
एसीसीयू की टीम ने जब मोबाइलों के नम्बर को ट्रेस किया। कई नम्बर चालू मिले, लेकिन सभी दूसरे जिलों में थे। वहीं कइयों का नम्बर बंद थे। चालू नम्बरों को चिन्हित कर टीम को भेजा। टीम ने बेमतरा, रायपुर, बालोद और दुर्ग से गुम मोबाइलों के रिकवर किया।
डेढ़ साल पुराना था मोबाइल मिला
मोहन नगर निवासी शुभम देशमुख का मोबाइल डेढ़ साल पहले गुम हुआ था। उसने मोबाइल मिलने की आस को खो चुका था, लेकिन अचानक उसे सूचना मिली कि मोबाइल मिल गया है। दुर्ग साइबर यूनिट आकर ले जाओं। जब उसे पुलिस ने मोबाइल सौपा को खुशी का ठिकाना नहीं था।