Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Durg News: आत्मानंद स्कूल में पढऩे वाले 8 वीं के छात्र की मौत, स्कूल से घर जाते वक्त बिगड़ी तबीयत, जब अस्पताल पहुंचे माता-पिता तो थम चुकी थी सांसें

Durg News: आत्मानंद स्कूल में पढऩे वाले 8 वीं के छात्र की मौत, स्कूल से घर जाते वक्त बिगड़ी तबीयत, जब अस्पताल पहुंचे माता-पिता तो थम चुकी थी सांसें

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में 8 वीं के छात्र की स्कूल से घर जाते समय तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। छात्र धमधा विकासखंड के अहिवारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आठवीं का छात्र था। मृतक 13 वर्षीय छात्र रोशन, पिता खेम प्रसाद ग्राम कोडिय़ा का रहने वाला था। वह दिन गांव से एक निजी वाहन में सवार होकर अहिवारा आत्मानंद स्कूल में पढऩे के लिए आता था।

मिली जानकारी के अनुसार 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्र बाहर निकला अचानक उसकी तबियत बिगडऩे लगी। रास्ते में ही गाड़ी रुकवाकर उल्टी किया। ड्राइवर ने छात्र को पानी पिलाया और नंदिनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कहा। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे और छात्र के मौत की खबर सुनकर रोने लगे। मृतक के पिता ने स्कूल प्रबंधन को यह भी बताया कि उसके बेटे को विगत दस दिनों से पीलिया की शिकायत थी। जिसका उपचार भी चल रहा था।

रोज की तरह आया था स्कूल
स्वामी आत्मनांद स्कूल के प्राचार्य उत्तम साहू ने बताया कि बच्चा रोजाना की तरह स्कूल आकर फस्र्ट बेंच में बैठकर पढ़ाई करता था। मंगलवार को छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए निकला तो ड्राइवर को तबीयत खराब होने की जानकारी दी और दो बार उल्टी किया। ड्राइवर ने सीधे अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों से छात्र का इलाज कराया। हमे भी 12:30 को अस्पताल से तबीयत बिगडऩे की खबर आई थी। हम तत्काल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने छात्र की मौत होने की पुष्टि की।

शव का पोस्टमार्टम कराया गया
नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर स्टाफ़ भेजा गया। मृतक छात्र के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में अधिक जानकारी मिल पाएगी।

ad

You may also like