Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » दुर्ग IG ने CSP छावनी ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, थाना प्रभारियों को लगाई फटकार, बोले गुंडा, बदमाशों पर करें सख्त कार्रवाई

दुर्ग IG ने CSP छावनी ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, थाना प्रभारियों को लगाई फटकार, बोले गुंडा, बदमाशों पर करें सख्त कार्रवाई

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग (IG Durg) ने मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने लंबित गंभीर अपराधों और शिकायतों का सूक्ष्मता से विश्लेषण करते हुए उनके त्वरित निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्राइम डाइजेस्ट रजिस्टर की जिन कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही की जाएगी उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान रोजनामचा एंट्री को समय पर वरिष्ठ कार्यालयों में नहीं भेजने वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगाई गई और उन्हें सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

आईजी ने नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल और उपस्थित थाना प्रभारियों को गुंडा-बदमाशों, चाकूबाजों और आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने, उनकी लगातार चेकिंग करने और उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अंतर्गत कार्यालय में रखे गए विभिन्न महत्वपूर्ण रजिस्टर जैसे अपराध डायजेस्ट, मर्ग, शिकायत, केस डायरी मूवमेंट, रोजनामचा विवरण, परवाना रजिस्टर की जांच की । साथ ही उन्होंने वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करने, ई-साक्ष्य का उपयोग करने और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के भी निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल, छावनी अनुविभाग के थाना प्रभारीगण, पु.म.नि कार्यालय से स्टेनो श्रीनिवास राव, रीडर उप निरीक्षक राजकुमार प्रधान, सहायक उप निरीक्षक हेमंत त्रिपाठी, पुलिस पीआरओ प्रशांत शुक्ला सहित कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ad

You may also like