@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के पाटन में अवैध रूप से ई-रिक्शा, लोडर वाहन विक्रय करने की शिकायत पर RTO दुर्ग एसएल लकड़ा के निर्देश पर गुरुवार को पाटन में जाकर जांच किया गया। जांच में ओम साईं कॉर्पोरेशन नाम से एक डीलर के द्वारा विक्रय करने के लिए गाडिय़ां रखी गई थी। मैनेजर हिरामन से शोरूम के संबंध वैध दस्तावेज दिखाने की मांग की। मैनेजर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उसने बताया कि डीलरशिप रायपुर के श्रेयांश चंद्राकर के पास है।
नोटिस देकर वाहन किया जब्त
शो रूम में केटरॉन कंपनी की 1 ई रिक्शा ,1 ई कार्ट तथा जेएसए कंपनी की 1 ई कार्ट कुल 3 नए वाहन विक्रय करने हेतु रखे गए थे। बिना अधिकार और वैध प्रमाण पत्र के नए वाहन विक्रय करते पाए जाने पर 3 वाहनों को जब्त किया गया है। मैनेजर ने बताया कि व्यवसाय प्रमाण पत्र रायपुर का लेकर उसी प्रमाण पत्र के आधार पर पाटन में वाहन विक्रय किया जा रहा था। मैनेजर को इस संबंध में नोटिस देकर आरटीओ दुर्ग के समक्ष उपस्थित होने निर्देशित किया गया है। भविष्य में इस तरह से अवैध तरीक़े से वाहन विक्रय नहीं करने की चेतावनी दी गई है। इस
कार्रवाई में निरीक्षक विष्णु ठाकुर, उप निरीक्षक शशिकांत बंजारे शामिल थे।
