-इंजीनियरिंग पार्क के पास हुआ हादसा
CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन हथखोज इंजीनियरिंग पार्क के पास तेज रफ्तार से आ रहे डंपर चालक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को जप्त कर थाना में खड़ी करा दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं टोपी चालक की तलाश कर रही है
भिलाई-3 थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार दोपहर की घटना है। अकलोरडीह निवासी खोरबहरा निषाद की बेटी तारिणी निषाद (22वर्ष), बेटा हरीश निषाद (15वर्ष) बाइक सवार होकर पावर हाउस मार्केट दोनों आए थे। मार्केट करने के बाद घर लौट रहे थे। छावनी चौक हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए अकलोरडीह की ओर जा रहे थे। इंजीनियरिंग पार्क के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे लापरवाही डंफर चालक ने उसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों भाई बहन की मौत हो गई। निर्दयी चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद भीड़ जुट गई। आनन-फानन में लोगों ने सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक भाई-बहन वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद के रिश्तेदार हैं।
