टायर फटने से 45 डिग्री घुमी ट्रक, पीछे से आ रही ट्रक से हुई जोरदार भिड़ंत

– दोनों चालक गंभीर एक खलासी को आई मामूली चोट

CG prime news@भिलाई. डबरापारा ऑयल डीपो के पास रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही ट्रक का अचानक ड्राइवर साइड का सामने का टायर फट गया। जिससे ट्रक करीब 45 डिग्री राइट साइड घुम गई। उसके पीछे लगी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर जोरदार टकरा गई। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि दोनों ट्रके विपरीत दिशा में मुड़कर खड़ी हो गई। दोनों गाड़ियों की सामने से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो चालक एक खलासी घायल हो गए। हालांकि खलासी को मामूली चोट आई है। दोनों चालकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि घटना बुधवार रात 11 बजे डबरापारा ऑयल डीपो के पास की है। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों ट्रकों में टक्कर हुई। टकराने के बाद दोनों एक दुसरे के अपोजिट हो गई। दोनों गाड़ियों के चालक ट्रक में फंसे थे। पुलिस ने ट्रक में फंसे दोनों चालकों को बाहर निकाला। हाईवे पेट्रोलिंग और 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का उपचार शुरू हुआ। वहीं सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने क्रेन रवाना किया। क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को पहले साइड किया गया।

एनएच पर तीन किलोमीटर तक गाड़ियों की लम्बी कतार

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों को हटाने में करीब 1 घंटे लगे। थाना और ट्रैफिक पुलिस को बहुत मश्क्कत किया। इसके बाद नेशनल हाईवे-53 की यातायात व्यवस्था सुचारू हुई। दोनो गाड़ियों को थाना पहुंचाया गया। दोनों ट्रकों के चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा। सुकुन की बात यह हैं कि पीछे से आ रहे अन्य वाहन इस हादसे में बाल-बाल बच गए। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। दोनों चालक अस्पताल में भर्ती है।