नशे में धूत ड्राइवर ने अपने ही घर में घुसा दिया ट्रक, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

cgprimenews.com@जगदलपुर. जगदलपुर शहर से करीब 15 किमी दूर स्थित छापरभानपुरी में शनिवार को एक ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में अपने ही घर की दीवाल को ट्रक (सीजी १२बीबी १४४७) ठोकर मार दी। इसमें दीवाल बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्रक से उतरा आरोपी बलराम कश्यप आस-पास के लोगों से मारपीट करने लगा। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा और उसे रस्सी से तबतक बांधकर रखा जब तक की मौके पर पुलिस नहीं आ गई। पुलिस आरोपी को बड़ांजी थाने लेकर पहुंची जहां उससे पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply