मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या का किया ड्रामा, सतपाल के खिलाफ अपराध दर्ज

सेलुलर कंपनी के कर्मचारी ने की शिकायत

CG Prime News@Bhilai. सेक्टर-10, सड़क-28 स्थित जियो रिलाइंस टावर पर चढऩे वाले सतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने सेलुलर कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी सतपाल सिंह के खिलाफ धारा 447, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी स्टेशन मरोदा निवासी जियो रिलायंस टावर के कर्मचारी लेपेन्द्र कुमार (२९ वर्ष) ने शिकायत की है कि 24 नवम्बर सुबह 7 बजे सेक्टर-10 भिलाई स्थित जियो रिलाइंस के ४० मीटर ऊंचे टॉवर पर सतपाल सिंह चढ़ गया था। वहां से आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। जबकि टावर पर चढऩा पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त हो गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह है मामला

पार्षद ने थाने घुसकर की थी मारपीट

दरअसल सेक्टर-10 वार्ड-64 के पार्षद अभय जैन ने अपने पुत्र अमन जैन और अन्य के साथ मिलकर पहले सेक्टर-९ चौक के पास सतपाल सिंह से मारपीट की। इसके बाद थाना में जब वह शिकायत करने पहुंचा तो थाने में पुलिस के सामने मारपीट कर हुज्जत किया। इस मामले में पुलिस को उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने में बिलंब हुआ। सतपाल ने उक्त ड्रामा रचा। मामला कोर्ट पहुंचा। तब सतपाल ने अभय सोने के साथ कोर्ट में सहयोग किया। जिससे अभय सोनी और अमन सोनी को जमानत मिल गई।