चेंबर में एक दूसरे से की मारपीट
CG Prime News@भिलाई. सुपेला थाना अंर्तगत स्पर्श अस्पताल के डॉक्टरों के आपसी विवाद में जमकर हाथापाई हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है। प्राथमिक दृष्टि में यह बात सामने आई कि डायरेक्टर्स के बीच शेयर को लेकर बहुत पुराना विवाद चल रहा है।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल के डायरेक्टर व डॉक्टर दीपक वर्मा ने शिकायत की है। स्पर्श अस्पताल के डॉ. दीपक कोठारी उनके चेंबर में गए, जहां भर्ती मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर चर्चा की जा रही थी। साथ में डॉ. सजय गोयल भी मौजूद थे। तीनों के बीच बातचीत हो रही थी। उसी समय डॉ. दीपक कोठारी तैश में आकर गाली-गलौच करने लगे और मारपीट कर दी, जिससे डॉ. दीपक वर्मा की बाईं आंख के नीचे, गला और दाहिने हाथ में चोट आई। बचाव कर रहे डॉ. संजय गोयल की भी पिटाई कर दी। गोयल की बाई कलाई में चोट आई। मामले में आरोपी दीपक कोठारी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
दीपक वर्मा और संजय गोयल के खिलाफ प्रकरण दर्ज
टीआई ने बताया कि दूसरे पक्ष डॉ. दीपक कोठारी ने की शिकयत की है कि डॉ. संजय गोयल ने मीटिंग करने के लिए स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल में बुलाया। उसने डॉ. दीपक वर्मा के केबिन में बैठने के लिए कहा। दोनों चेंबर में आ गए। तब मीटिंग के बहाने डॉ. दीपक वर्मा और डॉ. संजय गोयल को सीधे अश्लील गाली देने लगा और डॉ. दीपक वर्मा मिलकर मारपीट पर उतर गए। कुर्सी उठाकर मारने के लिए दौड़ा, जिससे आंख में चोट आई और गले में खरोच आई है। डॉ. दीपक कोठारी की शिकायत पर आरोपी डॉ. दीपक वर्मा और डॉ. संजय गोयल के खिलाफ 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

