Home » Blog » दिवाली का झालर बना काल, 3 नाबालिगों की करंट लगने से मौत, लोहे की सीढ़ी आई हाईटेंशन तार की चपेट में, एक की हालत गंभीर

दिवाली का झालर बना काल, 3 नाबालिगों की करंट लगने से मौत, लोहे की सीढ़ी आई हाईटेंशन तार की चपेट में, एक की हालत गंभीर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@मुंगेली. मुंगेली जिले में करंट लगने से सोमवार को 3 नाबालिगों की एक साथ मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार को झालर लगाने के लिए लोहे की सीढ़ी लेकर पैदल जा रहे थे इसी दौरान सीढ़ी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। पूरा मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।

पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची सरगांव पुलिस ने मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान अर्जुन यादव 16 साल, निवासी हिंछापुरी, राम साहू 16 साल निवासी हिर्रीमाइंस और प्रियांशु यादव 15 साल निवासी सरगांव के रूप में हुई है।

लड़को को काम दिलाने ले गया था
जानकारी के मुताबिक, 20 साल का शिवा पांडे इलेक्ट्रिशियन है। उसने आसपास झालर लाइट लगाने का ठेका लिया था। वह 3 और नाबालिगों को रोजी देने की बात कहकर ले गया था। पथरिया रोड स्तिथ एक पेट्रोल पंप में झालर लाइट लगाने शिवा के साथ तीनों नाबालिग सीढ़ी लेकर निकले थे।

सीढ़ी लेकर निकले थे
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर हाईटेंशन लाइन गई हुई है। अचानक सीढ़ी हाईटेंशन तार से टकरा गई। इसके चलते करंट फैला और चारों उसकी चपेट में आ गए। इससे झुलसने से मौके पर ही 3 नाबालिगों की मौत हो गई। वहीं शिवा की हालत गंभीर है। उसे बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

ad

You may also like