पुरानी रंजिश को लेकर विवाद, पति पत्नी और बेटा के खिलाफ अपराध दर्ज

कालीबाड़ी मंदिर हुडको की घटना

भिलाई. हुडको कालीबाड़ी में शनिवार की रात जमकर विवाद हो गया। मंदिर के पास निवासरत आरोपी शम्भू शरण ने पुरानी रंजिश को लेकर मां दुर्गा की दर्शन करने आई महिलाओं से मारपीट कर लिए। जब कालीबाड़ी के सेक्रेटरी रूपक दत्ता बीच बचाव करने पहुंचे तो उनको भी चोट पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी शम्भू शरण, उनकी पत्नी विभा शरण, पुत्र शुभम शरण के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि मोऊ दत्ता ने शिकायत की है कि शनिवार रात 8.30 बजे अपने पति रूपक दत्ता के साथ कालीबाडी हुडको में पूजा पाठ कर रही थी। रात करीब 11.15 बजे आरोपी शम्भू शरण सिंह, उनकी पत्नी विभा सिंह और बेटा शुभम शरण सिंह कालीबाड़ी में आकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा। कालीबाड़ी में उपस्थित समिति के सेक्रेटरी रूपक दत्ता, महिलाए डॉ. बरना पाल, पूरवी विश्वास, शुभ्रा सेन गुप्ता को मां बहन की अश्लील गाली देते हुए मारपीट कर लिया। जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट में रूपक दत्ता को चोट आई है।