न्यायिक रिमांड पर आरोपी गया जेल
CG Prime News@धमतरी. थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम देवपुर में युवक के गले में लोहे की नुकीली छड़ से वार कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी गौरव नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर लोहे की छड़ को जप्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 302, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने पत्रवार्ता में हत्या के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को ग्राम मुकुंदपुर निवासी डोमन साहू ने सिहावा थाना में शिकायत की। रोजाना सुबह सालिक राम चतुर्वेदी टहलते हुए दुकान पर आता था। घटना के दिन वह टहलने नहीं आया। वह गांव के अन्य लोगों के साथ उसके घर गया और आवाज लगाई। लेकिन कोई आहट नहीं हुई और न ही किसी के घर के अंदर से कोई बोला। प्रार्थी घर के अंदर जाकर देखे तो सालिक राम चतुर्वेदी किचन में मृत पढ़ा था। उसके गले में छेद थे और काफी मात्रा में खून निकला था। एएसपी मधुलिका सिंह के मागर्दशन में टीम गठित की गई। कुछ घंटे में हत्यारोपी गौरव निषाद पकड़ा गया।
घर में घुसकर बेरहमी से की गई हत्या
एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि सीएसपी मयंक रणसिंह और सिहावा टीआई के नेतृत्व में विवेचना शुरु की। इस बीच मुखबीर से क्लू मिला। संदेही गौरव नेताम को रात में सालिक राम चतुर्वेदी के घर देखा गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी गौरव नेताम पिता स्व० गोवर्धन नेताम (19 वर्ष) ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हत्या करना स्वीकार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह राजपुत, आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, रविकांत परिहार, टिकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।
कोलिहा-बिलई बोला इस लिए की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौरव नेताम ने बताया कि उसे देखकर सालिक राम ने गाली देते हुए कोलिहा, बिलई बोला। जब उससे पूछा कि किसको बोल रहा है। मेरे तरफ इशारा करते हुए चिल्ला- चिल्ला कर बोलने लगा। एक लोहे की छड़ से मारने के लिए धमकी देने लगा। गुस्से में आकर सालिक राम के हाथ से उक्त छड़ को छिना लिया और गला पकड़कर उसे उसी के घर में ले गया। किचन में ले जाकर गले में चार से पांच बार लोहे की नुकीली छड़ से प्रहार कर घोंप दिया। उसकी हत्या करने के बाद वहां से भाग गया।

