Advertisement

DIG दूसरी बार कोरोना संक्रमित, CM के पिता नंदकुमार बघेल भी कोविड की चपेट में

रायपुर@CGPrimeNews. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही किसी मरीज के दूसरी बार संक्रमित होने का डर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को डीआईजी ओपी पाल दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले वे जुलाई में संक्रमित हुए थे। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। अंबेडकर अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. आरके पंडा ने कहा कि प्रदेश में इससे पहले 10 केस और आ चुके हैं। यह 11वां है। इस बीच रविवार देर रात तक हेल्थ विभाग के मुताबिक 24 घंटे में प्रदेश में 2228 नए केस सामने आए हैं। इनमें रायपुर के सबसे ज्यादा 621 केस हैं। वहीं सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल, कबीर शोधपीठ के अध्यक्ष कुणान शुक्ला और भरतपुर विधायक गुलाब कमरो संक्रमित मिले हैं।

राजनांदगांव, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। रायपुर के अलावा बिलासपुर में 309, राजनांदगांव में 253, रायगढ़ में 150, बलौदाबाजार में 108 सबसे ज्यादा नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोराना से 16 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसमें रायपुर के 11 मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 1015 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 31931 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में 3736 मरीज घर पर रहकर स्वस्थ हो चुके हैं।