Saturday, January 3, 2026
Home » Blog » Dhamtari jail : पेट दर्द का बहाना बनाकर अस्पताल गया धमतरी जेल का बंदी, प्रहरी को चकमा देकर भाग निकला, सस्पेंड

Dhamtari jail : पेट दर्द का बहाना बनाकर अस्पताल गया धमतरी जेल का बंदी, प्रहरी को चकमा देकर भाग निकला, सस्पेंड

by CG Prime News
0 comments

धमतरी। जिला जेल से एक विचारधाराधीन बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल धमतरी से फरार हो गया। अक्सर कैदी पुलिस वाले को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने तो आता था, लेकिन अब इस बीच धमतरी में एक कैदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद चकमा देने में कामयाब रहा। उसके ऊपर चोरी जैसे 420 के मामले दर्ज हैं।

वहीं ये कैदी कई दिनों से पेट में दर्द और सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था। उसके बाद इसे धमतरी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। वहीं कैदी पंचराम उर्फ पंचू का इलाज किया जा रहा था।

इस बीच डॉक्टर ने दवाई देकर कुछ देर रुकने के लिए कहा और इस बीच कैदी ने शौचालय जाने की बात कही।  यह कहकर शौचालय के अंदर गया और मौका देखकर भीड़भाड़ के बीच हथकड़ी निकालकर अस्पताल के अंदर से फरार हो गया।

जेल प्रहरी को किया सस्पेंड

वहीं जब इस घटना की शिकायत सहायक जेलर एन के डहरिया ने थाना सिटी कोतवाली में लिखवाई। जिस के बाद कैदी की तलाश की जा रही है। विचाराधीन बंदी पंचूराम निषाद को प्रहरी जनार्दन भोई द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था और बंदी फरार हो गया। इस मामले को लेकर तत्काल ही प्रहरी जनार्दन भोई को सस्पेंड कर दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर प्रहरी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में कैदी पंचूराम निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत अपराध दर्ज किया गया है और कैदी की पड़ताल की जा रही है।

ad

You may also like