कर्ज में डूबा सिविल कॉन्ट्रेक्टर, फांसी लगाकर की खुदकुशी

भिलाई@ CG Prime News. सेक्टर-7 गैरेज रोड नाला के पास एक सिविल कॉन्ट्रेक्टर ने मंगलवार को पेड़ में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. पेड़ पर झूलता देख राहगिरों की भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस पहुंची मर्ग का़म कर शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

भिलाई नगर टीआई एमएल शुक्ला ने बताया कि अयोध्या नगर निवासी प्रवीर राय (47 वर्ष) के परिजनों ने शनिवार को स्मृतिनगर चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराया था. आज सेक्टर-7 गैरेज रोड कोसानाला के पास जंगल में वह फांसी पर लटका मिला. तलासी लेने पर कही सुसाइडलनोट नहीं मिला. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी. मौके पर उसकी गाड़ी में चाबी लगी मिली. पुलिस ने जब्त किया है.

12 लाख कर्ज की वजह से था परेशान

टीआई ने बताया कि प्रबीर राय सिविल कॉन्ट्रेक्टर था. एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था. उसने लोगों से करीब 12 लाख रुपए कर्ज ले लिया. कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से वह परेशान था. इस लिए आत्मघाती कदम उठा लिया. मामले में जांच की जा रही है.