दुर्ग सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, टीबी बनी वजह

शुभम हत्याकांड के मामले में दूसरा आरोपी गैगस्टर तपन सरकार जेल में बंद

CG Prime News@भिलाई. खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शुभम हत्याकांड के मुख्य आरोपी की सेंट्रल जेल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उसे टीबी की बीमारी थी। कान में इंफेक्शन हो गया था। इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेजा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। इसी मामले में गैगस्टर तपन सरकार जेल में बंद है।

पद्मनाभपुर टीआई अनिल साहू ने बताया कि 21 फरवरी रात की घटना है। 8 मार्च 2023 से खुर्सीपार निवासी सेवकराम निषाद (40 वर्ष) हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसकी लीवर, किडनी खराब हो गई थी। उसके कान में इंफेक्शन हो गया था। जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक जेल दाखिल करने से पूर्व नियमानुसार हेल्थ चेकअप किया गया था। चौकाने वाली बात यह है कि अब गंभीर बीमारी बताया जा रहा है।

जेल में गैंगस्टर तपन सरकार

खुर्सीपार थाना अंतर्गत 8 मार्च 2023 को शुभम राजपूत की हत्या मामले का मुख्य आरोपी सेवक राम निषाद था। सेवक राम निषाद ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने गैंगस्टर तपन सरकार के इशारे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में तपन सरकार वर्तमान में जेल में बंद है। इसलिए सेवकराम निषाद की मौत को संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आएगी। सेंट्रल जेल अधीक्षक अभिशेष राय ने बताया कि मार्च 2023 से हत्या के प्रकरण में बंद था। अभी अंडर ट्रायल में था। उसे टीवी की बीमारी थी। कान सड़ गया था। 21 फरवरी को उसकी मौत हो गई।