दुर्ग संभाग में कोरोना से दो लोगों की मौत, बालोद में बिच्छू काटने से अस्पताल में भर्ती युवक की कोविड से थमी सांसें

cgprimenews.com@दुर्ग. दुर्ग संभाग में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। दुर्ग जिले का एक मरीज रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुआ था। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी कोरेाना से मौत हो गई है। वहीं बालोद जिले के क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक को बिच्छू ने काट लिया था। जिसे उपचार के लिए बालोद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। रविवार को उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। 12 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस सामने आए। दुर्ग जिले में कोविड के 15, राजनांदगांव में 10, बालोद में आठ, कबीरधाम जिले में एक नया मरीज मिला है।

दुर्ग जिले में बीएसएफ के छह जवान मिले संक्रमित
रविवार को दुर्ग जिले में 15 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें बीएसएफ के 6 जवान शामिल है। इनके अलावा 3 लोग भिलाई के 3 दुर्ग के और एक-एक लोग पाटन व धमधा के हैं। इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 210 हो गई है। सप्ताह भर से लगभग हर रोज पॉजिटिव मिल रहे हैं। बीएसएफ के जवान जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे सभी बाहर से लौटे हैं। यहां वे क्वरांटाइन में रह रहे थे। अब उनके संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

डोर टू डोर सर्वे की रोज होगी समीक्षा
कोरोना के बढ़ते रिपोर्ट और रायपुर मॉडल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कोरोना कंट्रोल रुम में रोज होगी। अब इसकी उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग हो रही है। डोर टू डोर सर्वे से मिल रहे फीडबैक की भी कंट्रोल रुम में हर रोज समीक्षा की जाएगी। टेस्टिंग का अनुपात और अधिक बढ़ाया जाएगा। कोरोना की आशंका वाले जोन में टेस्ट अधिकाधिक किए जाएंगे। जितना अधिक जांच होगा उतना पॉजिटिव मरीजों को चिन्हित किया जा सकता है।

Leave a Reply