ट्रेलर की चपेट में  आया साइकिल सवार, मोहल्ले के लोगों ने किया चक्काजाम
1 min read

ट्रेलर की चपेट में  आया साइकिल सवार, मोहल्ले के लोगों ने किया चक्काजाम

ट्रांसपोर्ट नगर की घटना, युनियन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत

भिलाई. खुर्सीपार डबरापारा से बीरा चौक के बीच ट्रेलर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस के मुताबिक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को लेकर आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने घेराव कर दिया। मौके पर पुलिस बल ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की।

खुर्सीपार थाना प्रभारी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम 6 बजे डबरापारा ट्रांसपोर्ट रोड विश्वकर्मा मंदिर के पास की है। हेमलाल सूर्यवंशी पिता मनहरण लाल सूर्यवंशी साइकिल से बीरा चौक की ओर जा रहा था। सरिया से भरे ट्रेलर चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साइकिल सवार को पीछे से रौंद दिया। वह सड़क पर गिरा और ट्रेलर उसे कुचलता हुआ निकल गया। घटना से लोग आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में चक्काजाम कर घेराव कर दिया।

दो घंटे बाद भीड़ ने शव को उठाने दिया

घटना की सूचना पर छावनी सीएसपी हरिश पाटिल, ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर पहुंचे। इसके अलावा खुर्सीपार थाना, भिलाई तीन, कुम्हारी, जामुल, छावनी और ट्रैफिक बल मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ शव को हटाने नहीं दे रहे थे। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया था। मुआवजा की मांग पर अड़े हुए थे। यूनियन की मध्यस्थता से भीड़ शांत हुई।