भिलाई/राजनांदगांव . छत्तीसगढ़ स्टेट किकेट संघ की अंडर-19 एलीट ग्रुप अंतर जिला प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच दिग्विजय स्टेडियम रंजनगांव में रायपुर और बीसीए के बीच खेला गया। रायपुर ने यह मैच 8 विकेट से जीता और फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाजी करते हुए बीसीए ने 127 रन बनाए। आयुष नामदेव ने 67 रन बनाए।
गेंदबाज रायपुर के गुरजोत सिंह ने तीन विकेट लिए। शिवम सिंह एवं जयप्रकाश पांडे ने दो.दो विकेट चटकाए। बल्लेबाजी करने उतरे रायपुर ने दो विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। युवराज विश्वकर्मा नॉट आउट 85 रनों के साथ वापस लौटे। हेमांश नॉट आउट 25 रन पर रहे। गेंदबाज बीसीए दिवाकर एवं आयुष ने एक.एक विकेट लिया।इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच धमतरी क्रिकेट ग्राउंड में बिलासपुर व राजनांदगांव के बीच खेला गया।
उत्कृष्ट तिवारी ने चार विकेट लिए
बिलासपुर ने यह मैच 75 रन से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाज बिलासपुर 8 विकेट पर 292 रन बनाकर लौटी। टीम के अनुजचंद्रा ने 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ऋषभ शर्मा ने 64 रन बनाए वहीं गेंदबाज राजनांदगांव के युक्तिज्ञ, संयम, तीरथ राठौर एवं कृष्णम ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाज राजनांदगांव के 7 विकेट पर 217 रन रहे। टीम कप्तान बी बालाजी राव ने 77 रन जोडक़र दिए। उपेंद्र मरकाम ने 29 रन बनाए। बिलासपुर के उत्कृष्ट तिवारी ने चार विकेट लिए। फाइनल मैच रायपुर और बिलासपुर के बीच 22 अक्टूबर को राजनांदगांव में खेला जाएगा।
दूसरा मैच धमतरी क्रिकेट ग्राउंड में
इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच धमतरी क्रिकेट ग्राउंड में बिलासपुर व राजनांदगांव के बीच खेला गया। बिलासपुर ने यह मैच 75 रन से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाज बिलासपुर ८ विकेट पर 292 रन बनाकर लौटी। टीम के अनुजचंद्रा ने 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ऋषभ शर्मा ने 64 रन बनाए वहीं गेंदबाज राजनांदगांव के युक्तिज्ञ, संयम, तीरथ राठौर एवं कृष्णम ने दो-दो विकेट लिए।
बल्लेबाज राजनांदगांव के 7 विकेट पर 217 रन रहे। टीम कप्तान बी बालाजी राव ने 77 रन जोडक़र दिए। उपेंद्र मरकाम ने 29 रन बनाए। बिलासपुर के उत्कृष्ट तिवारी ने चार विकेट लिए। फाइनल मैच रायपुर और बिलासपुर के बीच 22 अक्टूबर को राजनांदगांव में खेला जाएगा।