शाहरूख के लिए दिखी दीवानगी, जवान देखने बारिश में भी टूट पड़े फैन्स

CG Prime News@भिलाई. शाहरुख खान की जवान फिल्म ने न्यू वसंत सिनेमा में एक दशक बाद दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची। यह साबित कर दिया कि शाहरूख खान के फैन्स भारी बारिश में भी उनके लिए कितनी दीवानगी रखते हैं।

गेट पर बाउंसर

7 सितंबर को फिल्म रिलीज होने के पहले दिन ही सुबह 6 बजे से किंग खान के फैन्स बारिश में भीगते हुए न्यू वसंत टॉकीज पहुंचे। न्यू बसंत सिनेमा घर के मैनेजर ने मीडिया के सामने अपनी खुशी भी जाहिर की। टॉकीज में दर्शको की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल में बैठने, संगीत सुनने और उनकी सुरक्षा के लिए बाउंसर की भी व्यवस्था की गई। शाहरुख खान फैन क्लब द्वारा केक काट कर और नाचकर अपनी दीवानगी जाहिर की। वसन्त सिनेमा मैनेजर अनिल गेडाम ने बताया कि खास रूटीन दर्शकों को फैन क्लब को प्रिंटेड टी शर्ट दी जाएगी।