युवा मितान सम्मेलन के बाद फेके गए फूड पैकेट, गायों ने किया सेवन 30 की मौत

नवा रायपुर में फेके गए थे भोजन के पैकेट

CG Prime News@रायपुर. खुले आसमान में भोजन का हजारों पैकेट फेक दिया गया। इन भोजन के पैकटों को बेजुबानों ने खा लिया। उन्होंने क्या पता कि यह पैकेट उनके लिए मौत का कारण बनेगा। हुआ कुछ ऐसा ही जमीन पर पड़े इन भोजन के पैकेट को बेजुबानों ने खा लिया, जिससे करीब 30 मवेसियों की मौत हो गई।

किसानों के जुबानी घटना की पुरी कहानी

घटना छत्तीसगढ़ के नया रायपुर की है। जैसे ही घटना की जानकारी शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को हुई। महकमें में अफरा तफरी मच गई। मवेसियों की मौत की वजह जानने के लिए तत्काल मौके पर वेटनरी कॉलेज के डॉक्टरों को भेजा गया। बताया जा रहा है कि मवेशियों की मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले कांग्रेस का युवा मितान सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी शामिल हुए। इस सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे लोगों को खाने का पैकेट बांटा गया था। बहुत सारे खाने के पैकेट बच गए थे। उन पैकेटों को खुले में फेंक दिया गया, लेकिन सम्मेलन के बाद जिम्मेदार ने सफाई नहीं कराई। खराब हो चुके इन्हीं पैकट को गायों ने खा लिया। जिससे करीब 30 मवेसियों की मौत हो गई।