@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस सरकार में गृहमंत्री रहे ताम्रध्वज साहू (tamradhwaj sahu) के करीबी कांग्रेस नेता ने दुर्ग जिले के बेरोजगार युवकों से पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। ठगी के शिकार बेरोजगार युवकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस यह बात कही। साथ ही धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता अमनदीप सोढ़ी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है।

15 से 20 युवकों से लिए पैसे
तालपुरी बी ब्लॉक रिसाली निवासी शुभम यादव, संतोष यादव और मितेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, यहां के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। उनके नाम पर कांग्रेस नेता अमनदीप सोढ़ी ने उनसे और 15-20 अन्य बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी की। अमनदीप सोढ़ी रिसाली क्षेत्र में रहता है और कांग्रेसी नेता होने के साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का करीबी था।
मीडिया के सामने किया खुलासा
पीडि़त रामेश्वर प्रसाद दरगाह, निहाल सिंह ठाकुर, जसमीत सिंह कोन्डल, मितेश वर्मा, शुभम यादव, संतोष यादव, ललीला साहू, उषा सेन, नितिश कुमार गिरपुडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत दुर्ग आईजी और एसपी से की तो उसके बाद अमनदीप ने उन्हें एक चेक दिया और जल्द पैसा लौटाने का वादा किया।
अब चुनाव बीतने के बाद जब उन्होंने पैसा मांगा तो वो उन्हें धमकी दे रहा है और कह रहा है कि वो कोई पैसा नहीं लौटाएगा।

