वाहन में सवार में 7 लोगों को आई मामूली चोट
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. रायपुर से उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जनदर्शन से वापस लौट रहे टैंपोट्रैक्स की टक्कर कार से हो गई। हादसे में ट्रैक्स में सवार 12 ग्रामीण घायल हो गए। जिसमें पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचा और घायलों को डायल-112 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
अंडा थाना टीआई भानुप्रताप साव ने बताया कि घटना ग्राम अंडा के विनायकपुर चौक की है। पुलिस के अनुसार टैंपो ट्रंक्स सीजी 19- बीसी- 9897 रायपुर से बालोद जा रहा था। इधर कार सीजी 07- सीपी- 3864 दल्लीराजरा से दुर्ग के कोहका जा रही थी। उसी बीच विनायकपुर बस स्टैंड के पास जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रैक्स में 12 से 14 लोग सवार थे, उन्हें चोट आई है, जिन्हें अंडा थाना के 112 गाड़ी से जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। वहीं कार के एक ही परिवार के ५-६ लोगों को नॉर्मल चोट आई हैं। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। किसी को गंभीर चोट नई आई हैं।

