कलेक्टर-एसपी को लगा टीका, अब तक साढ़े ग्यारह हजार से अधिक लगवा चुके टीका

दुर्ग@CG Prime News. कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और एसपी प्रशांत ठाकुर ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन टीका जिला अस्पताल में लगवाया। उनके साथ ही कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने भी वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाया। कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं। जिला अस्पताल में सबसे पहला टीका डाॅ. सुगम सावंत को लगाया गया था। डाॅ. सुगम सावंत शंकराचार्य कोविड हास्पिटल की प्रभारी हैं।

हास्पिटल स्टाफ ने प्रोटोकाल के मुताबिक कोविड टीके से संबंधित सारी सूचनाएं अधिकारियों को दी। इसके बाद प्रोटोकाल के मुताबिक यह देखा गया कि टीका लगाने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट तो नहीं आ रहा। टीका पूरी तरह सुरक्षित रहा। कलेक्टर और एसपी के साथ ही जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, बीबी पंचभाई, सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव, दुर्ग एसडीएम खेमलाल वर्मा, पाटन एसडीएम विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा, दिव्या वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों ने भी टीका लगवाया। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जिसमें प्रोटोकाल को फालो करते हुए टीका लगाया जा रहा है।

11 सौ से ज्यादा लगा जा चुके है टीके

जिले में ग्यारह हजार छह सौ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। सभी को सुरक्षित टीका लगाया गया है। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज कलेक्टर एवं एसपी सहित प्रमुख अधिकारियों को टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद इन्हें निर्धारित अवधि तक आब्जर्वेशन में रखा गया। इनमें टीके से किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं दिखा। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में रोज वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। सबसे पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। इसकी रोज मानिटरिंग हो रही है। प्रोटोकाल के मुताबिक कोल्ड चैन जैसी सारी बातों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन्हें टीका लगाया जाना होता है उनके मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना आ जाती है।

Leave a Reply