Home » Blog » CM ने राज्य पुस्तक निगम के GM को किया निलंबित, कबाड़ में मिली थी सरकारी स्कूलों में बांटने वाली किताबें

CM ने राज्य पुस्तक निगम के GM को किया निलंबित, कबाड़ में मिली थी सरकारी स्कूलों में बांटने वाली किताबें

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News @रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के जनरल मैनेजर को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार जनरल मैनेजर, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा को लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है। कुछ दिन पहले ही सीएम ने कहा था कि यह सुशासन की सरकार है। भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा। जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

15 सितंबर को पापुनि में छापी गई किताबे रायपुर के सिलियरी स्थित पेपर मिल के कबाड़ में मिली थी। लाखों रुपए के किताबों को कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया था। इनमें सरकार की ओर से सभी स्कूलों में बांटे जाने वाली किताबें शामिल थी।

कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पेपर मिल के कबाड़ में इन पुस्तकों को देखा। इसके बाद वे पेपर मिल के सामने धरने पर बैठ गए थे और लगातार राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसके बाद सरकार ने जांच कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच कराई। पाठ्य पुस्तक निगम के जनरल मैनेजर को निलंबित कर दिया। साथ ही गुरुवार रात पेपर मिल को भी सील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने पूर्व विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर सचिव रेणु पिल्ले को इस घटना की जांच के निर्देश दिए थे। बता दे कुछ दिन पहले राजधानी में हुए कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस पर बल देते हुए कहा था कि अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ad

You may also like