सीएम ने भूपेश बघेल किया चैलेज, केन्द्र सरकार ने बंद करा दिए महादेव ऐप समेत 22 ऑनलाइन सट्टा ऐप

केंद्र सरकार का ऑनलाइन सट्टा ऐप पर कार्रवाई

CG Prime News@ दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने छत्तीसगढ़ भिलाई की ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक और रेड्डीअन्ना प्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं। यह कदम एक अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद उठाया गया है, जिसमें ऐप के अवैध संचालन का खुलासा हुआ था।

महादेव ऐप जुडे 6 लोग वर्तमान में हिरासत में हैं और उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत धन शोधन के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है, जो धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 4 के तहत दंडनीय है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69(ए) के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के पास वेबसाइट ऐप को बंद करने की अनुशंसा करने की पूरी शक्ति है। यह ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध है जो प्राप्त हुआ और संसाधित किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह का अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका।

छत्तीसगढ़ सरकार ने रोकने ने ठोस प्रयास नहीं किया

कौशल विकास, उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार के पास सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69(ए) के तहत किसी वेबसाइट-ऐप को बंद करने की सिफारिश करने का पूरा अधिकार है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, और जारी रहने के बावजूद पिछले डेढ़ साल में राज्य सरकार की ओर से जांच के लिए ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है। वास्तव में यह ईडी द्वारा प्राप्त और संसाधित किया गया पहला और एकमात्र अनुरोध है।