जो जनता के पैसों को लूटेगा उस पर होगी कार्रवाई
CG Prime News@ Bhilai. भिलाई नगर से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के नामांकन के वक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल (बाबू) से चुनाव हार रहे हैं। आत्मविश्वास से लबरेज श्री प्रसाद ने कहा कि सीएम के जिन सहयोगियों पर ईडी की रेड हुई है, वे जमानत पर भी रिहा नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि उनके ऊपर गंभीर आरोप हैं और साक्ष्य भी मौजूद हैं।
पार्लियामेंट्री कमेटी तय करेगी कौन होगा छत्तीसगढ़ का सीएम
छत्तीसगढ़ में भाजपा से सीएम फेस के सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा की पार्लियामेंट्री कमेटी योग्य उम्मीदवार तय कर उसे मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के हक को जो भी लूटेगा, उसको जेल जाना होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही। ये पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो भ्रष्टाचार करेगा वो नहीं बचेगा। कांग्रेसी जनता को लूट का एटीएम न बनाएं, जनता सब जानती है। छत्तीसगढ़ में जबर्दस्त उत्साह है, बहुत जबर्दस्त हवा है। मैं छत्तीसगढ़ को जानता हूं। यहां मैंने काम किया है और मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भाजपा के विजय बघेल से चुनाव हार रहे हैं।
