डॉक्टरों ने बताया स्थिति गंभीर व चिंताजनक बनी हुई है
CG Prime News@Bhilai. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बीमार पिता को देखने मोवा रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों से उनकी बीमारी के बारे में जाना और अपने पिता को भी करीब से देखा।

बता दें कि सीएम के पिता नंदकुमार बघेल ब्रेन और स्पाइन से सम्बधित पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही उन्हें अनियंत्रित मधुमेह भी है। इसी के चलते उन्हें 21 अक्टूबर को रायपुर के श्री बालाजी हॉस्पिटल मोवा में भर्ती कराया गया। डॉक्टरी जांच में उनके दिमाग में खून का थक्का जमा हुआ मिला और उन्हें निमोनिया की भी समस्या थी। पूरे शरीर मे इन्फेक्शन फैला था, जिसे सेप्टिसिमिया कहते हैं, जिसकी वजह से नंदकुमार को वेंटिलेटर की जरुरत पड़ी। अस्पताल के मेडिकल सुपरिडेंटेंड ने बताया कि अभी वे लगभग एक माह से बिस्तर पर हैं। हालांकि उनकी बीमारी में इलाज के कारण अब थोड़ा सुधार आया है। हायर एंटीबायोटिक व फि जियोथेरेपी और नर्सिंग केयर की वजह से अब उन्हें व्हील चेयर में बैठा कर घुमाना शुरू किया गया है। ऑक्सीजन की ब्लड में मात्रा भी सामान्य हुई है और ऑक्सीजन की जरुरत भी कम हुई है। परन्तु अभी भी उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा है तथा बायां भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। उनकी तबीयत अभी गंभीर एवं चिंताजनक बनी हुई है।

