IED बलास्ट में शहीद जवानों को CM और गृहमंत्री ने दिया कंधा, जब अंतिम यात्रा निकली तो रोया पूरा मोहल्ला, लोगों ने लगाए अमर रहे के नारे

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईडी ब्लास्ट में शहीद दो जवानों को सीएम विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को कंधा दिया। रायपुर के रहने वाले एसटीएफ जवान भारत लाल साहू 17 जुलाई को बीजापुर में हुए नक्सल हमले में शहीद हो गए थे। शुक्रवार को उनके पार्थिव देह को रायपुर लाया गया। सीएम साय ने माना स्थित चौथी बटालियन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद भरत की अर्थी को कंधा देने के बाद उन्हें पूरे सम्मान के साथ रायपुर स्थित उनके निवास मोवा के लिए विदा किया गया।

वीर जवानों ने दिया सर्वोच्च बलिदान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, बीजापुर जिले के तर्रेम में आइईडी ब्लास्ट में हमारे वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है। हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

चार जवान घायल
एसटीएफ के शहीद आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 17 जुलाई को बीजापुर जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान माओवादियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए हैं।

लोग नहीं रोक पाए अपने आंसू

तिरंगे में लिपटे रायपुर मोवा के शहीद भरत का पार्थिव देह जब अपने मोहल्ले पहुंचा, तो पूरे इलाके के लोगों की आंखें नम हो गईं। लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए। पूरे जोश के साथ भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। यह जयकारे राष्ट्र की मां और शहीद हुए भरत की मां के लिए भी था। जिसने अपने बेटे को नक्सल मोर्चे पर प्रदेश की रक्षा के लिए भेजा था। इस दौरान लोग खुद ही घरों से निकलकर शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इलाके में सभी दुकानें बंद रहीं।