ठग ने रशिया से एमबीबीएस कराने का दिया झांसा
CG Prime News@भिलाई. बेटे को डॉक्टर बनाने की चाह में सीआईएसएफ का जवान ठगी का शिकार हो गया। ठग ने रशिया के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपए गबन कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रिंस कुमार के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि टाउनशिप सेक्टर-3, सड़क-8, एफ /19 निवासी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रधान आरक्षक रावतवाड नरसिंह रामजी शिकायत की। वह दंतेवाड़ा किरंदुल में तैनात है। फरीदनगर स्थित पम कैरियर कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के आरोपी प्रिंस कुमार ने उसके पुत्र रामानंद को रशिया में एमबीबीएस की पढाई के लिए कॉलेेज में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिया। उसके झांसे में आ गया। वीजा और रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपए ले लिया, लेकिन निर्धारित समय में रशिया के कॉलेज में बेटे का प्रवेश नहीं दिला सका। पैसे की मांग करने पर वापस नहीं कर रहा है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

