टेक डेस्क । भारत में चाइनीज कंपनी के फोन्स काफी फेमस हैं। ये सस्ते होते हैं, मगर इनकी तकनीक महंगे फोन्स के टक्कर की होती है। हालांकि, असली और नकली का फर्क ये फोन खुद ही कर देते हैं। इनमें कई बार ऐसी समस्याएं आ जाती हैं, जिसकी वजह से यूजर्स की जान तक खतरे पड़ जाती है। Chinese mobile हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाइनीज कंपनी के फोन का जो हाल दिखाया है, उसे देखने के बाद आपका विश्वास चीनी फोन्स से उठ जाएगा।
Chinese mobile अंदर से धुआं उठने लगा
इंस्टाग्राम अकाउंट @warning___47 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी हैरान करने वाला है।इस वीडियो में एक शख्स अपने चाइनीज फोन के हाल को दिखा रहा है। Chinese mobile उसका फोन इनफिनिक्स (Infinix mobile) कंपनी का है। फोन में आग लग जाती है। मुमकिन है कि उसने फोन को बैग में रखा होगा। आग लगने की वजह से बैग में भी आग लग गई और उसके अंदर से धुआं उठने लगा।
कंपनी को देना पड़ा बयान
वो Chinese mobile फोन को बाहर निकालता है, उसकी बैटरी फूल जाती है और फोन अंदर से जल जाता है। उसकी हालत बेकार हो चुकी है। इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इनफिनिक्स फोन के कस्टमर सपोर्ट ने भी कमेंट कर शख्स की समस्या के बारे में जाना। उन्होंने लिखा कि वो ऐसा एक्सपीरियंस अपने यूजर्स को नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने शख्स को मैसेज कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की है।