बच्चें पहले कारतूस को ले गए घर
रायपुर. राजधानी के नाले में नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने बाले हथियारों के कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया है। तेलीबांधा इलाके के एक नाले में बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी कारतूस को जब्त कर लिया है। दूसरी ओर इस घटना के बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) भी सक्रिय हो गई है
पुलिस के मुताबिक कुंडहर इलाके के छोकरा नाले में शाम को गांव के कुछ लड़के मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान बच्चों को पानी में एक बिनडोरी (पाउच) मिली। इसके अलावा कुछ कारतूस भी खुले में पड़े मिले। कारतूस को पानी में गिरे हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। कारतूस खराब नहीं हुए हैं और न ही पानी में रहने से किसी तरह से उस पर अत्तर हुआ है। इससे तय है कि कारतूस एक-दो दिन पहले ही यहां डम्प किए गए होंगे।कारतूसों के बैंच और मेक नंबर की जांच कर रही है। इससे इन कारतूसों के संबंध में जानकारी मिलेगी। फिलहाल इतनी बड़ी संख्या में कारतूस कहां से आए? पुलिस इसकी जांच कर रहीं है।
रात में किया होगा डंप
नाले से लगे हुए कई वीआईपी लोगों के बंगले हैं यहां कई होटल हैं नक्सलियों के होने की आशंकाइसके अलावा विधायकों का भी निवास है। आशंका है कि कारतूस को अज्ञात लोगों ने रात में नाले में फेंके हैं। इसके बाद भाग निकले। नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार कार्रवाई के चलते कई नक्सली शहरी इलाके में शरण लेते हैं। होटलों में ठहरते हैं। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम भी सक्रिय हो गई है। आसपास के होटलों में ठहरने वालों की जानकारी ली जा रही है।