दुर्ग जिले के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को हर महीने एक हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 10 तक…

दुर्ग। NMMSE राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा का आवेदन आ गया है। इस साल यह परीक्षा 9 फरवरी को होगी। खास बात यह है कि पिछले सालों तक जहां यह परीक्षा  राज्य शैक्षिक अनुंसधान परिषद यानी एससीईआरटी लिया करता था, लेकिन इस साल  से परीक्षा कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की होगी। NMMSE यह परीक्षा देशभर में एक साथ होती है, लेकिन एससीईआरटी की लेटलतीफी और बाद में परीक्षा से हाथ खींच लेने के बाद परीक्षा का जिम्मा माशिमं को दिया गया।

छत्तीसगढ़ में ये परीक्षा सबसे अखिर में कराई जा रही है। तैयारी के लिए भी बच्चों को मात्र एक महीने का ही समय दिया गया है। NMMSE आवेदन स्कूल स्तर पर 10 जनवरी तक जमा कराए जा सकते हैं। फार्म सेंटर में जमा करने की अंतिम तिथि १३ जनवरी रखी गई है।

NMMSE आवश्यक दस्तावेज –

1. 7वीं कक्षा की अंकसुची की छायाप्रति

2. जाति प्रमाण पत्र ( सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)

3. आय प्रमाण पत्र (च्वाईस सेंटर से बना तहसीलदार का डिजीटल हस्ताक्षरित)

4. आधार कार्ड

5. 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

(दस्तावेजों की छाया प्रति आवेदन फार्म के साथ)

यह भी जानना जरूरी

आवेदन फार्म एवं प्रवेश पत्र में छात्र की फोटो लगाकर संस्था प्रमुख सील लगाकर अटेस्टेड करेंगे। NMMSE सभी छात्रों का नॉमीनल रोल बनाकर पैन ड्राईव में सेंटर जाएंगे वहां  आपकी पैन ड्राईव से अपने सिस्टम में कापी करेंगे। फार्म भरते समय आधार की जानकारी को ही आधार मानकर भरें।

इस तरह होगी परीक्षा

मानसिक योग्यता परीक्षण के इसमें 90 प्रश्न आएंगे। इसी तरह शैक्षिक योग्यता परीक्षण के 90 प्रश्न होंगे। विषय आधारित प्रश्न में विज्ञान 35 प्रश्न, गणित 20 प्रश्न, सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न (भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र) शामिल होंगे। NMMSE समन्वयक पवन सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र और स्टडी मटेरियल शेयर किया जा रहा है।