– रायपुर में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विकास अग्रवाल हुए शामिल
भिलाई@CG Prime News. कोरोना काल में निजी अस्पतालों ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। उस सार्थक प्रयास की वजह से इस महामारी के दौर में भी किसी ने उम्मीद नहीं खोई। अब उन सभी असल हीरोज को सम्मान देने के लिए आयोजित एक हेल्थ कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सन शाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विकास अग्रवाल को सम्मानित किए।
भिलाई तीन चरोदा क्षेत्र का एक मात्र सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल है, जिसने अपनी सामाजिक उत्तर-दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों का बेहतर उपचार किया। कोरोना की संकट घड़ी में जहां लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड नहीं मिल रहे थे। उस विषम परिस्थिति में भिलाई तीन क्षेत्र के रहवासियों को स्वास्थ्य जैसी सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ा। उनके घर के नजदीक में सुविधा मिली। जिससे सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विकास अग्रवाल को शील्ड भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में ऐसे ही सेवाएं देने उनकी प्रशंसा की। बता दें सन शाइन हॉस्पिटल में एक्सपर्ट टीम है। संबंधित बीमारियों के विशेषग्य डॉक्टर उपचार करते है। इसके साथ-साथ मरीज का एक हेल्दी माहौल में हॉस्पिटल का स्टॉफ देख-रेख करता है।
आपातकाल में इलाज की सुविधा
सन शाइन हॉस्पिटल में आपातकाल से संबंधित इलाज की सुविधा उपलब्ध है। क्रिटिकल केयर, gynecology, शिशु रोग विभाग, नवजात शिशु के लिए अत्याधुनिक गहन चिकित्सा इकाई की सुविधा है। हड्डी रोग विभाग, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, पैथोलॉजी, xray,सोनोग्राफी, इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी, एंडोस्कोपी और bronchoscopy सुविधा उपलब्ध है।