@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका (Chhattisgarh new governor ramen deka) मंगलवार शाम को रायपुर पहुंच गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। नए राज्यपाल के स्वागत में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य भी पेश किए गए। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। रमेन डेका राज्य के 10 वें राज्यपाल के रूप में 31 जुलाई को शपथ लेंगे। बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा 31 जुलाई को नए राज्यपाल को शपथ दिलाएंगे।

राजभवन में होगा शपथ ग्रहण
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रायपुर के राजभवन में आयोजित होगा। रमेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में हुआ है। वे असम की मंगलदोई लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं। असम बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
निवर्तमान राज्यपाल को दी गई विदाई
मंगलवार सुबह निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को राजभवन में विदाई दी गई। वे आज भुवनेश्वर (ओडि़शा) के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थीं। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और आर्शीवाद दिया। इस दौरान विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि, भगवान जगन्नाथ की कृपा से आप सभी लोग सदैव समृद्ध और सुखी रहे। राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर हरिचंदन का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पांडेय और उपसचिव हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
