CM की सभा में पहुंची पांच महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग

– दुर्ग कोतवाली में दर्ज कराई लिखित शिकायत

भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा गंजमंडी दुर्ग में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची पांच महिलाएं चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई. किसी के गले से सोने का हार को किसी की चेन झपटकर बदमाश भाग गए. सुरक्षा में तैनात पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. पांचों महिलाएं अपनी फरियाद लेकर दुर्ग कोतवाली पहुंची. पुलिस ने शिकायत लेकर उन्हें चलता कर दिया.

टीआई भूषण एक्का का कहना हे कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. कोई महिला शिकायत लेकर थाना नहीं पहुंची. न ही ऐसी कोई घटना हुई है. बता दें दुर्ग गंजमंडी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक दिवसीय आमसभा रखी गई, उनकों सूनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से महिला और पुरूष बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने दुर्ग जिले का पूरा पुलिस अमला जुटा था. इसके बावजूद भी बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को इंजाम देकर भाग गए. दुर्ग कोतवाली पहुंची पीड़ित महिलाओं ने लिखित में शिकायत की.

अब ऐसे कार्यक्रम में कभी नहीं आउंगी

नास्ता करते समय हुई घटना

कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नास्ता रखा गया था. नास्ता के लिए भीड़ लगी थी. इसे लेकर भगदड़ जैसू स्थिति निर्मित हो गई थी. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने महिलाओं के गले पर हाथ साफ कर दिया. किसी का मंगलसूत्र तो किसी की चेन गले से झपटकर भाग गए.

पुलिस से कार्यक्रम स्थल पर नाकेबंदी की मांग

पाई-पाई जोड़ कर बनवाई थी गहना

महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री के निकलते ही कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को जानकारी दी. पुलिस से अभी कार्यक्रम स्थल के गेट पर नाकेबंदी कर संदिग्धों की जांच करने कू मांग किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद कोतवाली पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया.