Cg sports news: भिलाई के कृष्णा साहू को भारतीय पावर लिफ्टिंग टीम के कोच की जिम्मेदारी

Cg sports news कृष्णा साहू यूरोप के माल्टा में होने वाली इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भिलाई के पॉवर लिफ्टर कृष्णा साहू भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं। स्पर्धा में भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर विश्व पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में हिस्सा लेगी। पॉवर लिफ्टिंग इंडिया की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के 20 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने की अहम जिम्मेदारी कृष्णा साहू को सौंपी गई है। माल्टा हाईकमीशन से मिल रहे वीसा के आधार पर भारतीय टीम दो हिस्सों में रवाना हो रही है। पहली टीम २६ अगस्त को रवाना हो चुकी है, जिसमें १७ भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे। इन खिलाडिय़ों के साथ अर्जुन अवॉडी पीजे जोसेफ साथ भेजे गए। वहीं एक दल ३१ अगस्त को माल्टा के लिए निकलेगा, जिसमें शेष खिलाड़ी कोच कृष्णा साहू के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में शामिल होने जाएंगे।

ऐसे हुई खेलों से शुरुआत

कृष्णा साहू ने 1984 में पॉवर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी। शुरुआत में कृष्णा रायपुर में रहा करते थे। स्कूल के दौरान रायपुर के बजरंग व्यायाम शाला में कसरत के लिए जाया करते थे। कृष्णा बताते हैं कि व्यायाम शाला में अभ्यास के दौरान विजय हिंदुस्तान और एवन जैन से मुलाकात हुई। इसके बाद वे मार्गदर्शक बन गए। उन्होंने ही इस फील्ड को चुनकर कॅरियर बनाने का रास्ता सुझाया। इसके बाद कृष्णा अपने सुनहरे सफर के लिए दौड़ पड़े और एक दो नहीं बल्कि पूरे 8 बार मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर एमपी का खिताब जीता। इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्कालीन अफसरों ने उन्हें देखा और इस तरह बीएसपी में स्पोट्र्स कोटे से नौकरी मिली। इसके बाद से ही वे बीएसपी के लिए खेलते और सिखाते चले आ रहे हैं।

यहां दिखाया पॉवर लिफ्टिंग का दमखम

कृष्णा साहू को अभी तक ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, फिनलैंड, चेक रिपब्लिक, ताइवान, हाँगकाँग, मलेशिया, इंग्लैंड, स्वीडन, हॉलैंड, कजाकिस्तान, जापान, डेनमार्क, इटली, ऑस्ट्रिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया, न्यूज़ीलैंड आदि विदेश की धरती पर पॉवर लिफ्टिंग खेल की प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंनेखिलाड़ी के रूप में 15 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में 8 मेडल जीते है। 15 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच व निर्णायक के रूप में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। मिस्टर इंडिया और स्ट्रॉंग मैन ऑफ इंडिया जैसे टाइटल जीतने वाले कृष्णा साहू को मध्यप्रदेश शासन ने 1991-92 में विक्रम खेल पुरस्कार, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2001-02 में गुंडाधुर खेल पुरस्कार एवं वर्ष 2015-16 में वीर हनुमान सिंह खेल पुरस्कार से नवाजा गया है।