Home » Blog » CG Prime Breaking : युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर की निर्मम हत्या, आरोपियों की तलाश

CG Prime Breaking : युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर की निर्मम हत्या, आरोपियों की तलाश

by cgprimenews.com
0 comments

दुर्ग@CG Prime News. होली पर्व के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कातिल ने बड़ी बेरहमी से युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के मॉच्र्युरी में भेजवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस तलाश में जुटी है।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि मोहलई में एक युवक की हत्या कर दी गई है। तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की बघेरा निवासी कुलेश्वर ठाकुर (25 वर्ष) से पहचान हुई। युवक के सिर पर चोट के निशान है, जिससे प्रतीत होता है कि हत्यारे ने बड़ी बर्बतापूर्वक पत्थर से सिर कुचलकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की तफ्तीश की जा रही है। आरोपियो का अभी तक पता नही चल पाया है। फिलहाल कारण अज्ञात है।

You may also like

Leave a Comment