CG पुलिस भर्ती, हाई कोर्ट की रोक हटी, जिनका नहीं हुआ फिजिकल उनके लिए नई तारीख जारी, यहां देखे पूरा शेड्यूल

CG POLICE

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती (CG POLICE BHARTI ) प्रक्रिया दुर्ग संभाग के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। हाई कोर्ट के रोक के बाद जिन अभ्यर्थियों का पहले से तय दिनांक में फिजिकल और डॉक्यूमेंट जांच नहीं हो पाया था, उनके लिए नई तारीख का ऐलान किया गया है। इन तय दिनांक में आकर अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। दुर्ग एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिले के जिन अभ्यर्थियों का 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच फिजिकल टेस्ट नहीं हुआ था उनके लिए नई तारीख जारी की गई है। तय दिनांक में इन युवाओं का फिजिकल टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट की जांच प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई में होगी।

ये है नई तारीखें
पुरानी तारीख नई तारीख

27 नवंबर 1 जनवरी 2025
28 नवंबर 2 जनवरी 2025
29 नवंबर 3 जनवरी 2025
30 नवंबर 4 जनवरी 2025
1 दिसंबर 5 जनवरी 2025
2 दिसंबर 6 जनवरी 2025
3 दिसंबर 7 जनवरी 2025
4 दिसंबर 8 जनवरी 2025
5 दिसंबर 9 जनवरी 2025
6 दिसंबर 10 जनवरी 2025

5,967 पदों पर भर्ती का जारी हुआ था नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 2023-24 को आरक्षक के 5967 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, लेकिन पुलिसकर्मियों के बच्चों को दी गई विशेष छूट के कारण भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी गई।

डीजीपी ने किया था संशोधन

भर्ती प्रक्रिया के दौरान DGP ने नियम में संशोधन करते हुए पुलिस विभाग के सभी कर्मियों के बच्चों को विशेष छूट देने का प्रावधान किया था। यह छूट पहले केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों तक ही सीमित थी। संशोधन के बाद सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट देने से कई अभ्यर्थियों ने इसे अनुचित और असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।