@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी और हरियाणा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने प्रदेश के 11 भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। सैलजा ने कहा कि, सभी नेता दो दिनों में माफी मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा है कि इस नोटिस से वे डरने वाले नहीं हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैलजा पर कोयला और शराब घोटाले को संरक्षण देने का आरोप लगाया था।
पहले कांग्रेस में थे अब भाजपा में है नेता
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिन 11 भाजपा नेताओं को कुमारी सैलजा ने मानहानि नोटिस भेजा है वे पहले कांग्रेस में थे। बाद में बीजेपी में शामिल हो गए।
हार से हताश हो रही
भाजपा नेता आलोक पांडेय ने ट्वीट करके मानहानि नोटिस की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि सिरसा लोक सभा प्रत्याशी व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी रही “कु सेल्जा” जी ने मुझे “लीगल नोटिस” भेजा है। मैंने जो आरोप लगाए हैं पूरे सबूतों के साथ लगाए हैं मैं डरने वालो में से नहीं हूं। सैलजा जी अपनी हार को सामने देख हताश निराश होकर ऐसा कर रही है।
लगाए थे ये आरोप
सिरसा में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पूर्व विधायकों ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बतौर प्रभारी काम करते हुए कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण के मामले में भी उचित उम्मीदवारों की अनदेखी की। उन्होंने कहा था कि, सिर्फ पैसा देने वाले लोगों को टिकट दिया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में भारी नुकसान उठाना पड़ा।
इन नेताओं को भेजा नोटिस
सैलजा के वकील ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, उषा पटेल, आलोक पांडेय, अजय बंसल और अरुण सिंह नोटिस भेजा है।

