CG के डिप्टी CM अरूण साव के भांजे की वॉटरफॉल में डूबने से मौत, 16 घंटे बाद मिली बॉडी, दोस्तों के साथ उतरा था जल प्रपात में नहाने

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव (CG deputy cm arun sao) के भांजे की कबीरधाम जिले के वॉटरफॉल में डूबने से मौत हो गई। मृतक 21 वर्षीय तुषार साहू, पिता सुरेश साहू का शव 16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। बॉडी मिलते ही मृतक के परिजन और दोस्त फफक पड़े। मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा के नवापार से तुषार अपने दोस्तों के साथ रविवार को कवर्धा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बोड़ला विकासखंड में रानीदहरा वाटरफॉल घूमने गया था। इसी बीच अपने दोस्तों के साथ वॉटरफॉल में नहाने उतरा और गहरे पानी में समा गया।

दोस्तों ने पहले ढूंढा फिर दी पुलिस को सूचना
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5.30 बजे तुषार अपने दोस्तों के साथ वॉटरफाल में नहाने उतरा था। इसके बाद अचानक से तुषार पानी में गायब हो गया। तुषार को नहीं देखकर उसके दोस्त उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पहले शव की तलाश की। सोमवार सुबह दुर्ग एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक के शव को ढूंढ निकाला।

नहाने के दौरान गहरे पानी में समाया
कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतक तुषार साहू साहू अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात में नहा रहा था। अचानक से वह गहरे पानी में समा गया और डूबता चला गया।