CG सरकार को बड़ी राहत, श्री रामलला दर्शन योजना बंद कराने की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, सरकार ने दी ये दलील

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना (shri ramlala darshan scheme) बंद कराने के लिए दायर की गई जनहित याचिका को हाईकोर्ट (CG High Court) से बड़ा झटका मिला है। चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता ने इसे धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ बताते हुए रोक लगाने की मांग की थी।

चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम ले जाकर रामलला के दर्शन कराने और वापस लाने के लिए योजना शुरू की है। इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस योजना को बंद करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।

सरकार की तरफ से दी ये दलील
इस मामले में एडिशनल एजी यशवंत सिंह ठाकुर ने सरकार की तरफ से दलील पेश की। जिसमें उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन प्रदेश के सभी वर्गों के लिए है। यह धर्म निरपेक्षता के खिलाफ नहीं है। रामलला के दर्शन के लिए सभी धर्म के लोग जाते है। सरकार के इस तर्क को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।