Home » छत्तीसगढ़ » बिलासपुर » Page 89
Category:

बिलासपुर

– चुटकियां लेते हुए पार्षदों ने कहा बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना

भिलाई @CG Prime News. महापौर देवेंद्र यादव से पांच साल पूरा होने जा रहे कार्यकाल में उनकी युवा सोच का पांच काम पूछने वाले नगर पालिक निगम भिलाई के भाजपा पार्षद दल एक बार फिर मुखर हो गया है। इस बार उन्होंने महापौर की ओर से शहरवासियों को परोसे कथित झूठ पर पलटवार किया है। चुटिकयां लेते हुए कहा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना।

पार्षद भोजराज सिन्हा, मनोज यादव, दीपक रावना, शिव प्रकाश शिबू, रंग बहादुर, जोगिंदर शर्मा, छोटे लाल चौधरी ने आरोप लगाया है कि महापौर भाजपा नेताओं के सौजन्य से मिले पूर्व के विकास कार्यों के तोहफे कोअपना बता रहे हैं। महापौर और उनकी मशीनरी ने कभी ये जानने समझने की कोशिश ही नहीं की कि जनता क्या चाह रही है? पांच साल केवल अपना स्वार्थ हल करने में बिता दिए। बिना राजनीतिक इच्छाशक्ति के विकास और समस्याओं का समाधान संभव नहीं है।झूठ का सहारा लेकर सत्ता सुख भोगने की चाहत रखने वाले महापौर को सत्य का सामना तो करना ही होगा। अगर महापौर सच का सामना करने से घबरा रहे हैं जैसा कि सोशल मीडिया के माध्यम से दिए उनके जवाब से जाहिर है, तो उनके भक्त काम गिना सकते हैं। जनता काम का हिसाब पूछेगी और आगे सवाल भी।

झूठ नंबर-1 की असलियत
सरकारी सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल किसकी देन है

पूरा शहर जानता है कि खुर्सीपार बालाजी नगर और सेक्टर-6 का सरकारी सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल पांडेय की देन है। 25 जुलाई 2018 को पांडेय ने इसका लोकार्पण किया था। तब उन्होंने कहा था कि यह शासकीय सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल गरीब बच्चों के लिए किसी आईआईटी से कम नहीं है। कल इसी स्कूल से ऐसे कई प्रतिभावान बच्चे पढ़कर भिलाई का रोशन करेंगे जो किसी जिले के कलेक्टर, एसपी या फिर अन्य किसी बड़े पद पर आसीन होंगे। इतना ही नहीं पाण्डेय के प्रयास से दुर्ग जिले के 5 विकासखण्डों में कुल 10 शासकीय स्कूलों को सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपग्रेड किया गया है।

– झूठ नंबर-2 की सच्चाई
क्रिकेट स्टेडियम का चरणबद्ध विकास व विस्तार तो पहले ही शुरू हो गया था

वैशाली नगर क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड वार्ड 26 में 1.37 करोड़ रुपए की लागत से बने जिस फ्लड लाइट क्रिकेट स्टेडियम को महापौर अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं, उसकी भी शुरुआत भाजपा शासन कार्यकाल में हुई। 2004-05 में दर्शक दीर्घा और कुछ कमरे का निर्माण हुआ। 2007-08 में समाजसेवियों की मदद से जाली लगाई गई। इसके बाद पूर्व महापौर निर्मला यादव रके कार्यकाल में ही स्टेडियम का चरणबद्ध विकास व विस्तार का भूमिपूजन किया गया था। तब से कार्य प्रगति पर था।

– झूठ नंबर-3 की हकीकत
पुराने भवन का रंगरोगन और नाम बदलकर गिना रहे अपनी उपलब्धि

महापौर देवेंद्र यादव पावर हाउस में जिस मदर मार्केट को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं दरअसल उसका भी निर्माण 30 साल पहले 1990-91 में भाजपा शासन काल में हुआ था। महापौर अब 1.27 करोड़ से रंगरोगन करवाकर झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं। 21 जनवरी 2020 को हुई महापौर परिषद की बैठक के प्रस्ताव क्रमांक-23 में स्वयं लिखा है कि यह भवन काफी पुराना है। स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी टेस्ट कराए जाने के बाद पूर्व निर्मित भवन के ऊपर प्रथम तल निर्माण किए जाने योग्य पाये जाने पर ही निर्माण करने की शर्त पर तकनीकी स्वीकृति दी गई है।

– झूठ नंबर-4 की वास्तविकता
रियायती दर पर मांगलिक भवन उपलब्ध कराने की सोच भाजपा नेताओं की थी

मांगलिक भवन प्रेमप्रकाश पांडेय की देन है। इसके लिए 23 दिसंबर 2017 को ही शासन की स्वीकृति मिल गई थी। यह कार्य वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की अनुसंशित सूची में भी था। 3.17 करोड़ का यह पं. दीनदयाल मांगलिक भवन नेहरू नगर में इसाई कब्रिस्तान के पीछे प्रस्तावित था। भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं की सोच थी कि निगम का सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन होने से लोगों को पारिवारिक व सामाजिक आयोजनों के लिए रियायती दर पर भवन उपलब्ध हो सकेगा। देवेंद्र ने इसका स्थल परिवर्तन कराने संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास को पत्र लिखने 26 मार्च 2018 को आयुक्त को निर्देशित किया था।

– झूठ नंबर-5 की यथार्थता
पूरे शहर में ढिंढोरा पीट दिया मोबाइल मेडिकल यूनिट का अब तक पता ही नहीं

महापौर ने अभी पांच दिन पहले ही पूरे शहर में ढिंढोरा पीटा कि 10 अक्टूबर से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू हो रही है। लोगों को अब उनकी बस्ती, मोहल्ला, पारा में ही चिकित्सा की उन्नत सेवा मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने तो 10 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक पूरे महीनेभर के शिविर की घोषणा तक कर डाली, जबकि मोबाइल वेन अभी तक भिलाई पहुंचा ही नहीं है। वार्ड 17, वार्ड 21, वार्ड 1, वार्ड 36, वार्ड 11, वार्ड 20, वार्ड 2, वार्ड 30 ये आठों वार्डों के नागरिक इंतजार करते रहे गए। जबकि 2 जून 2018 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री पांडेय ने खुर्सीपार मेें तीन चलित चिकित्सा मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की थी जिससे रोजाना 80 से 120 लोगों को प्राथमिक उपचार सुविधा मिलती रही है। अब तक हजारों लोग इससे स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं।

रायपुर@CG Prime News. मुंगेली में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। जिसके चलते 6 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला समेत 2 लोग घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बिलासपुर स्थित सिम्स में भर्ती कराया गया है।

हादसा सड़क पार कर रहे एक राहगीर को बचाने की चक्कर में शुक्रवार देर शाम को हुई। जानकारी के मुताबिक, रायपुर के गुढिय़ारी निवासी परिवार शुक्रवार देर शाम कार से बिलासपुर से लौट रहा था। सरगांव क्षेत्र में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर बरमदेव ढाबा के पास लक्ष्मीकांत सड़क पार कर रहा था। उसे बचाने की चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

इस हादसा में मौत

हादसे में कार सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल सिम्स रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही उत्कर्ष उबेजा (6) की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, मोनिका गुप्ता समेत एक अन्य घायल हैं। अभी सभी घायलों और मरने वालों की पहचान नहीं हुई है।

भिलाई@CG Prime News. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने शुक्रवार को मंत्रालय में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और विद्यालयों के प्राचार्यो से कॉलेजों में प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। सचिव देवांगन ने कुलपतियों से कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी करें। विश्वविद्यालय के कुलपति शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

सचिव देवांगन ने कहा कि 22 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है। राज्य के सभी कॉलेजों में कोई सीट खाली न रहे, शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जाएं। देवांगन ने कॉलेजों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रवेश में प्राथमिकता देने को कहा। समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रमों को कम करने के लिए समिति गठित की गई है। समिति से सुझाव मिलने पर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण कॉलेजों में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से अनिवार्य रूप से क्लास शुरू किए जाएं। देवांगन ने सभी कॉलेजों में कोरोना से सुरक्षा के सभी उपायों का कड़ाई से पालन कराने को कहा। उन्होंने राज्य के सभी कॉलेजों में निर्माण कार्य, उपकरण खरीदी, पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति की भी समीक्षा की।

अक्टूबर के अंत तक जारी हो जाएंगे परीक्षा के नतीजे

बैठक में कुलपतियों ने बताया कि सभी परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अक्टूबर अंत तक घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में मूल्यांकन का कार्य जारी हैै। कॉलेजों में शत प्रतिशत सीटों में प्रवेश हो सके इसके लिए प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक करने के भी सुझाव दिए। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम भटगांव में मिनीमाता अमृत धारा नल-जल प्रदाय योजना का नल कनेक्शन देने ग्राम पंचायत गामीणों से पैसा वसूल रही है। जबकि लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री व अहिवारा के विधायक गुरु रुद्र कुमार जिनका यह निर्वाचन क्षेत्र भी है, उन्होंने नि:शुल्क नल कनेक्शन देने की घोषणा की है। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में इसका ऐलान किया था। पीएचई के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी मामले मेंं हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने ग्राम भटगांव में मिनीमाता अमृत धारा नल-जल योजना के तहत उच्च स्तरीय जलागार (टंकी) निर्माण, पॉवर पंप स्थापना और वितरण के लिए पाइप लाइन विस्तार किया गया है। अब गांव में घर-घर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। नल कनेक्शन के लिए ग्राम सरपंच ललिता देशमुख द्वारा पूर्व में कुछ लोगों से 2500 रुपए और अब 1000 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। इतना ही नहीं पैसा देने के बाद भी कई लोगों को नल कनेक्शन संबंधित सामग्रियां व लेबर चार्ज खुद वहन करना पड़ रहा है। इस संबंध मेंं यीशु साहू और सुकृत दास सहित ग्रामीणों ने मंत्री से मुलाकात की थी। मंत्री ने साफ कहा था कि हर घर में मुफ्त में नल लगेगा। इसके बाद भी अब तक शुल्क वसूली पर रोक नहीं लगी है।

भिलाई@CG Prime News. जिला दुर्ग मचांदूर चौकी ग्राम मात्रोडीह के एक युवा किसान ने अपने ही खेत के कौहा पेड़ में फांसी लगाकर खिदकुशी कर ली। किसान की धान फसल बीमारी से पूरी पीली पड़ गई थी। दवा छिड़काव के बाद भी फसल की बीमारी ठीक नहीं हुई, जिससे हताश होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस को किसान के जेब से एक सुसाइडलनोट मिला है, जिसमें धान फसल में लगी बीमारी की जिक्र किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

मचांदुर चौकी प्रभारी श्याम लाल नेताम ने बताया कि घटना शनिवार देर रात मात्रोडीह निवासी दुगेश निषाद (36वर्ष) घर निकल गया रविवार को सुबह 8 बजे सूचना मिली कि खेत में कौहा के पेड़ पर लायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया है। मौके पर पहुंचे शव को फांसी के फंसे से नीचे उतारा गया। दुगेश की जेब की तलाशी ली गई तो एक सूसाइडनोट मिला। जिसमें वह अपनी परेशानी का जिक्र किया है। बता दें कि छ.ग ग्रहमंत्री ताम्रध्वज साहू का यह विधानसभा क्षेत्र है|

तीन बार दवा छिड़काव किया, लेकिन बीमारी नहीं हुई खत्म

दुगेश ने सुसाइडलनोट में लिखा है कि मेरी फसल बीमारी से पीली पड़ गई। तीन बार दवा का छिड़काव किया। फिर भी बीमारी खत्म नहीं हुई। मैं स्वयं फांसी लगाकर खुदकुशी कर रहा हूं। बता दे कि दुगेश साढे तीन एक खेत रेगा में लिया था और तीन एकड़ खुद का खेत था। साढ़े छह एकड़ में धान की फसल लगाया था। आधी से अधिक फसल पीली पड़ गई। इस साल बारिश अच्छी होने से धान की फसल अच्छी थी, उसे उम्मीद थी कि इस बार उसका धान बहुत अच्छा होगा। लेकिन फसल में बीमारी से चौपट हो गई। फसल बरबाद हो जाने से हताश हो गया। इसी चिंता में वह जिस खेत में धान बोया है, उसी खेत के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी।

रायपुर@CG Prime News. कोरबा जिले में शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकान संचालक से 95 हजार रुपए और गहने लूट लिए। दुकानदार अपने भाई के रुपए लेकर दुकान जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा सटाकर रुपए लेकर भाग निकले। वारदात मानिकपुर पुलिस चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर हुई है।

सुभाष ब्लॉक निवासी अंकित केसरवानी मोबाइल दुकान का संचालन करता है। वह शनिवार को शहडोल में रहने वाले अपने भाई के रुपए लेने के लिए निहारिका क्षेत्र स्थित भगत सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के घर गया था। उनके घर से रुपए लेकर सुबह करीब 11.45 बजे दुकान के लिए निकल पड़ा।

गले में पहनी सोने की चेन और हाथ से अंगूठी भी उतरवाई

इसी दौरान मानिकपुर पुलिस चौकी से करीब 250 मीटर दूर एसईसीएल आफिसर्स कॉलोनी के पास बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। अंकित के स्कूटी रोकते ही बदमाशों ने तमंचा निकालकर उसे सटा दिया। इसके बाद डिक्की में रखे 95 हजार रुपए और गले में पहनी सोने की चेन और हाथ से अंगूठी निकलवा ली। इसके बाद बदमाश भाग निकले। जाते-जाते स्कूटी की चाबी भी अपने साथ ले गए।

भिलाई @CG Prime News. दुर्ग जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम भटगांव में मिनीमाता अमृत धारा नल-जल प्रदाय योजना का नल कनेक्शन देने ग्राम पंचायत गामीणों से पैसा वसूल रही है। जबकि लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री व अहिवारा के विधायक गुरु रुद्र कुमार जिनका यह निर्वाचन क्षेत्र भी है, उन्होंने नि:शुल्क नल कनेक्शन देने की घोषणा की है। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में इसका ऐलान किया था। पीएचई के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी मामले मेंं हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने ग्राम भटगांव में मिनीमाता अमृत धारा नल-जल योजना के तहत उच्च स्तरीय जलागार (टंकी) निर्माण, पॉवर पंप स्थापना और वितरण के लिए पाइप लाइन विस्तार किया गया है। अब गांव में घर-घर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। नल कनेक्शन के लिए ग्राम सरपंच ललिता देशमुख द्वारा पूर्व में कुछ लोगों से 2500 रुपए और अब 1000 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। इतना ही नहीं पैसा देने के बाद भी कई लोगों को नल कनेक्शन संबंधित सामग्रियां व लेबर चार्ज खुद वहन करना पड़ रहा है। इस संबंध मेंं यीशु साहू और सुकृत दास सहित ग्रामीणों ने मंत्री से मुलाकात की थी। मंत्री ने साफ कहा था कि हर घर में मुफ्त में नल लगेगा। इसके बाद भी अब तक शुल्क वसूली पर रोक नहीं लगी है।

भिलाई @CG Prime News. हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के पार्षद पीयूष मिश्रा ने महापौर परिषद के सदस्य व सेक्टर-6 के पार्षद सूर्यकांत सिन्हा द्वारा उनके खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार को राजनीति प्रेरित और घटिया मानसिकता बताया है।

उन्होंने कहा है कि जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाने में पूरी तरह फेल और अपने ही वार्ड की जनता से आए दिन मारपीट और यहां तक की छेडख़ानी जैसे आरोपों से घिरे सूर्यकांत ऐसी ओछी राजनीति करते रहते हैं। अपने प्रचार के लिए जानबूझकर विवादित राजनीति करते हैं। यह उसकी फितरत है। घर में जबरिया घुसकर अपने वार्ड के एक मासूम छात्र को थप्पड़ मारने वाले सूर्यकांत को जब जनता के सामने जवाब नहीं देते बन रहा है तो अनर्गल दुष्प्रचार करने में लगे हैं। आज टाउनशिप के अन्य वार्डों और सेक्टर-6 के उनके वार्ड की हालत देख लीजिए उनकी अकर्मण्यता और निष्क्रियता साफ झलक जाएगी।

पीयूष ने जारी बयान में कहा है कि जहां तक सूर्यकांत द्वारा उन्हें बार-बार गुंडा प्रचारित करने की बात है रायपुर में एक निजी विवाद में उन्हें जानबूझकर फंसाया गया। राजनीति प्रभाव से उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया और शराब पीकर हुल्लड़ करने का झूठा आरोप भी लगाया। जबकि मैं हर जांच के लिए तैयार था। तलवेचाट राजनीति करने वाले सूर्यकांत में इतनी औकात नहीं है। दूसरों पर कीचड़ उछालने वाले सूर्यकांत जिनके राजनीनिक संरक्षण में वे फुदक रहे हैं उन्हें अपने आका महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पृष्ठभूमि देखनी चाहिए। एक प्रकरण जिसमें जानबूझकर झूठा फंसाया गया उसके लिए मुझे गुंडा कहा जा रहा है, सूर्यकांत अपने आका को गुंडा का सरताज की उपमा देंगे। अब आप ही देख लीजिए, गुंडा सूर्यकांत के सरदार देवेंद्र यादव के गुनाहों का रिकॉर्ड
उन्होंने निर्वाचन के समय शपथ पत्र में अपने करतूत की जानकारी खुद दी है

इन नौ थानों में दर्ज हैं अपराध

थाना खुर्सीपार, थाना पंडरी रायपुर, थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, थाना देवेन्द्र नगर रायपुर, थाना रायपुर कोतवाली, थाना भिलाई भट्ठी, थाना रायपुर कोतवाली, थाना भिलाई भट्ठी थाना भिलाई नगर कोतवाली सेक्टर-6 जिला दुर्ग। अपराध क्रमांक 173/18, 181/16, 163/14, 392/13, 21/13, 160/12, 58/112, 197/11 और अपराध क्रमांक 337/10 हैं।

न्यायालय में चल रहे प्रकरण

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर, व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2,(जेएमएफसी) बिलासपुर, विशेष रेल्वे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर, यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग में प्रकरण विचाराधीन है। प्रकरण क्रमांक-35415/18, 4884/18, 2158/15, -23493/13, 820/13, 6673/14, 861/13, 8156/14 और 300/13 अपराध पर लगी धाराएं
341, 186, 147, 353,186, 332, 427,147, 147, 427, 323, 506, 147, 147, 148, 188, 353, 332, 186, 147, 148, 294, 323, 506, 325, 188, 34 , 186, 294, 332, 147, 427। ये सभी धाराएं जान से मारने की धमकी, गाली गलौज, शासकीय संपत्ति को नुकसान, बलवा, सरकारी काम में बाधा जैसे गंभीर मामलों के हैं।

रायपुर @CG Prime News. छत्तीसगढ़ के तिल्दा में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष वंदना वर्मा की सड़क हादसे में गुरुवार को मौत हो गई। हादसा एक ट्रेक्टर के बाइक को टक्कर मारने से हुआ। वंदना वर्मा अपने पति के साथ बुधवार देर रात रायपुर से बाइक पर लौट रही थीं। हादसा नेवरा थाना क्षेत्र में हुआ है। तिल्दा के वार्ड 19 की पूर्व पार्षद और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष वंदना वर्मा अपने पति के साथ किसी काम से रायपुर आई थी। यहां से वह बाइक पर ही रात को लौट रही थीं। अभी वे नेवरा क्षेत्र में जोता गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी।

रायपुर किया गया रेफर, पर उपचार के दौरान मौत

हादसे के दौरान वंदना को सिर में चोट लगी। इसके बाद से ही वे बेहोशी की हालत में थीं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख रायपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कांग्रेस ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पार्टी की क्षति बताया है।

रायपुर @ CG Prime News. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुए मारवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने बताया कि इस उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तिथि होगी। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के इस सीट से चुनाव लडऩे के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने अपना चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है। इस सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है।

– दुर्ग के TI गौरव तिवारी समेत राज्य के आठ पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान

भिलाई@ CG Prime News. खुद के परिवार की परवाह किए बगैर कोरोना वैश्वीक महामारी में लोगों के दुआर तक पहुंची पुलिस उन्हें घर पर फीट रहने और उदासी भरे समय को कैसे गुजरे की तरकीब बताई। एसपी और एएसपी के मार्गदर्शन में टीआई गौरव तिवारी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हुए लोगों के बीच तक पहुंचे। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 संक्रमण को चेन तोडने घर पर रहने का सुझाव देते रहे।इधर जब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष रिपोर्ट तैयार किया तो दुर्ग जिले के साइबर एक्पर्ट व बोरी टीआई गौरव तिवारी समेत प्रदेश के आठ पुलिस अधिकारियों और जवानों को अपनी स्पेशल रिपोर्ट में जगह देकर सम्मानित किया है।

एसपी और एएसपी के मार्गदर्शन में टीआई गौरव तिवारी ने नागरिकों को लॉकडाउन में घर पर रहकर अनेक प्रकार के कार्यो जैसे पेंटिंग, सिंगिंग, इंडोर गेम, कुकिंग, गार्डनिंग, साफ-सफाई आदि की फोटो पुलिस के साथ शेयर करने प्रोत्साहित किया। इस कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ पोस्ट करने वाले को डिजिटल सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढाया। इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों व डॉक्टरों को फेसबुक लाइव में मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा नागरिकों को कोरोना संबंधित प्रश्नों के त्वरीत निराकरण किया गया।

जुम्बा और संगीत से लोगों की उदासी को दूर किया

दुर्ग जिले के शहर एएसपी रोहित कुमार झा, तात्कालीन एएसपी लखन पहले, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, भिलाई नगर सीएसपी अजीत यादव, छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकार, डीएसपी गुरजीत सिंह, प्रशिक्ष डीएसपी निखिल पाठक, अन्य टीआई और वीडियो, फोटोग्राफी से लेकर सोशल मीडिया में प्रचारित करने वाले आरक्षक प्रशांत शुक्ला और अन्य अधिकारियों व कर्मचारी शहर के कई अपार्टमेंट तक पहुंचे। जहां घर पर रह कर फिटनेस ट्रेनिंग, जुम्बा एक्सरसाइज का फेसबुक लाइव कर स्टे होम-स्टे, हेल्दी -स्टे फिट का संदेश दिया। सीनियर सिटीजन के लिए हेल्प लाइन जारी किया गया। गरीबों, राहगिरों और प्रवासी मजदूरों के लिए गमछा, चरण पादुका, फल-पानी, भोजन और यातायात की व्यवस्था की गई। इस तरह लॉकडाउन के बीच कई अभियान चलाकर लोगों कानून व्यवस्था के साथ लोगों की भरपूर मदद की।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना-19 संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की प्रतिक्रिया का किया रिसर्च

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के कारण सभी राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस की प्रतिक्रिया को लेकर एक रिसर्च किया। इससे पता चला कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया। गृह मंत्रालय के थिंक- टैंक ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) द्वारा द इंडियन पुलिस रिस्पान्स टू कोविड-19 क्रइसिस शीर्षक वाले एक विशेष संकलन को प्रकाशित किया है।

छ.ग से आठ सम्मानितों की हुई केंद्र से प्रसंशा

छत्तीसगढ़ के जिन लोगों की गृह मंत्रालय ने प्रशंसा की है उनमें जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार, बिलासपुर कोतवाली टीआई कलीम खान, कबीरधाम लोहारा टीआई अनिल शर्मा, रायपुर आमानाका टीआई भारत बरेठ, जशपुर टीआई विशाल कुजूर, रामानुजगंज बलरामपुर आरक्षक रिंकू गुप्ता और महिला आरक्षक अनुपमा कपूर के नाम शमिल है।

भिलाई. @ CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने मुलाकात की। कोविड-19 संक्रमण पर किए जा रहे प्रयासों से अवगत गराया। इस मौके पर सीजी पीएससी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की।
विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा 18 से 21 अक्टूबर को आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की तिथि को पोस्पॉन्ड किया जाए। सीजीपीएससी के सचिव द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर 2020 को आयोजित है, लेकिन कोविड 19 संक्रमण के इस दौर में लगातार मरीज बढ़ रहे है। स्थिति बहुत भयावह है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन करना भयावह स्थिति निर्मित कर सकता है। परीक्षार्थी व परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी करने वाले सभी कोरोना संक्रमित हो सकते है। मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने पत्र पर अमल करने आश्वासन दिया है।