पैसों का लालच देकर दो मासूम बच्चों को ले गया दारू भट्टी के पीछे, किया गंदी हरकत

भिलाई. दो मासूम बच्चों को पैसों का लालच देकर अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश करने का घिनौना मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना भिलाई के फरीद नगर की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दोनों बच्चों को पैसे का लालच दिया और मोहल्ले से साइकिल में बैठाकर जुनवानी शराब भट्ठी के पास ले गया। आरोपी वहां बच्चों के साथ गंदी हरकत करने लगा। बच्चों को जब अपने साथ आपकृतिक कृत्य की भनक लगी तो वहां से भागकर सीधे घर आ गए और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

पैसों का दिया था दोनों बच्चों का लालच

दोनों बच्चों की पालकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हफिस के खिलाफ धारा 363, 377, 3, 4 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सुपेला टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे की घटना है। फरीदनगर निवासी आरोपी मोहम्मद हफिस ने 8 और 11 वर्ष के दो बच्चों को पैसे का लालच दिया। बच्चों को साइकिल पर बैठाकर मिलन चौक होते हुए जुनवानी देशी शराब भट्टी के पास ले गया। दोनों के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। किसी तरह से बच्चे मौके से भाग कर घर पहुंचे। परिजनों को आप बीती बताई। शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पालकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। पालक सतर्क रहें बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति के साथ ऐसे बाहर जाने न दें।

Leave a Reply