CG Prime news Bhiali. चरोदा आत्मानंद स्कूल के व्याख्याता प्रतीक वर्मा के घर मे दिन दहाड़े सेंधममारी हो गई। चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत अपराध दर्ज किया है।
भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि उमदा डोंगरे कालोनी निवासी प्रतीक वर्मा ने शिकायत की है कि 4 दिसंबर की सुबह 7.30 बजे आत्मानंद स्कूल चरोदा पढ़ाने गया था। वहां से करीब 12.45 बजे वापस आया। बाउंड्रीवाल में लगे लोहे के गेट का ताला लगा हुआ था, जिसे खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर के सामने मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो चारों कमरों में सामान बिखरा था। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। दो आरोपी घर में बाउंड्रीवाल को फांदकर अंधर आए और मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पार कर गए।

